Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowसमाजसेवी पालिका सभासद पंकज खत्री ने 100 से अधिक जरूरतमंदों को राशन...

समाजसेवी पालिका सभासद पंकज खत्री ने 100 से अधिक जरूरतमंदों को राशन वितरित किया

मसूरी। समाज सेवी नगर पालिका परिषद के सभासद पंकज खत्री कोरोना संक्रमण में जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हैं तथा लगातार लोगों की घर घर जाकर सेवा कर रहे हैं। इसी कडी में उन्होंने अपने वार्ड नबंर 12 हैप्पी वैली के सौ से अधिक जरूरतमंदों को राशन भेंट किया ताकि वे भूखे न रहें। उन्होंने इस मौके पर कहा कि उनके वार्ड में कोई भी कोरोना महामारी में भूखा नहीं रहेगा।

वहीं यह भी कहा कि वह अपने वार्ड के अलावा जिस किसी वार्ड के लोगों के बारे में सूचना मिलेगी कि वहां राशन आदि की जरूरत है तो वह वहां भी जाकर लोगों को राशन वितरित करेंगे। पालिका सभासद पंकज खत्री ने कोरोना संक्रमण में अपने वार्ड संख्या 12 में रोजी रोटी के संकट से जूझ रहे लोगों से मुलाकात की व उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया वहीं उन्होंने क्षेत्र में सौ से अधिक गरीब परिवारों को राशन वितरित किया।

मालूम हो कि पंकज खत्री लाल बहादुश् शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में सरकारी सेवा में थे लेकिन उनके अंदर की सेवा भावना ने उन्हें जनता के बीच जाकर सेवा करने को प्रोत्साहित किया व उन्होंने सरकारी सेवा को छोड कर नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 12 हैप्पी वैली से सेवा करने के मकसद से चुनाव लड़ा व जीते। उसके बाद से लगातार वह जनता की विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कर रहे हैं। गत वर्ष लॉक डाउन में भी उन्होंने हजारों लोगों को राशन सहित अन्य सामान उपलब्ध कराया, वहीं बाहर से आये सैकड़ो मजदूरों को उनके घर अपने खर्चे से भिजवाने में मदद की। और इसबार भी कोरोना महामारी में वह लगातार सेवा कर रहे हैं।

सभासद पंकज खत्री ने बताया कि उनके वार्ड में वह घर घर जाकर लोगों की समस्यायें जान रहे है व राशन के अलावा अन्य समस्यायें है उनमें भी मदद कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी में वह अपने वार्ड में किसी को भूखा नही रहने देंगे वहीं शहर के अन्य क्षेत्रों लाइब्रेरी, लंढौर आदि से भी फोन आते है तो उनकी भी मदद कर रहे हैं व राशन पहुंचा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments