Friday, February 7, 2025
HomeStatesUttarakhandसमाजसेवी लीलानंद लखेड़ा स्मृति वालीबाल प्रतियोगिता 26 एवं 27 जनवरी को

समाजसेवी लीलानंद लखेड़ा स्मृति वालीबाल प्रतियोगिता 26 एवं 27 जनवरी को

पौड़ी गढ़वाल, रिखणीखाल त्रयोदशी समाजसेवी लीलानंद लखेड़ा स्मृति वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 26 एवं 27 जनवरी को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज सिद्धखाल के प्रांगण में होगा , जिसमें क्षेत्र की 12 से अधिक टीम भाग लेंगी , पुरुष एवं महिला वर्ग में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में आकर्षक पुरुष्कार विजेताओं को प्रदान किये जायेंगे ! समाजसेवी लीलानंद लखेड़ा स्मृति जनकल्याण समति कलीगाड द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष किया जाता है ताकि इस क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के खेल कौशल को निखारा जा सके !
प्रतियोगिता के संयोजक दीनबंधु बलोधी ने बताया कि इस दौरान छात्र छत्राओं के बौद्धिक परीक्षण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा साथ ही दिव्यांगजनो को उपकरण भेंट किये जायेंगे !
समिति के अध्यक्ष राकेश देवरानी उपाध्यक्ष जयकृष्ण लखेड़ा एवं सचिव महिमानंद ध्यानी ने बताया प्रतियोगिता की मुख्यअतिथि माननीय विधानसभा अध्यक्षा श्रीमती ऋतु खंडूड़ी होंगी एवं इस दौरान लैंसडौन के विद्यायक महन्त दलीप रावत एवं जिला पंचायत सदस्य शालिनी बलोधी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments