Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowसमाजसेवी एवं सीए मोहन काला उक्रांद में शामिल, दल को मिलेगी मजबूती

समाजसेवी एवं सीए मोहन काला उक्रांद में शामिल, दल को मिलेगी मजबूती

देहरादून, प्रसिद्ध समाज सेवी, उद्योगपति एवं पेशे से सीए मोहन काला उत्तराखंड क्रान्ति दल में विधिवत रूप से शामिल हुये। दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि समाज सेवी व उद्योगपति मोहन काला का पार्टी में आना शुभ संकेत है। श्री काला के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ समय ऐसे ही बड़ी संख्या में और भी हस्तियां उक्रांद में शामिल होंगी।

मोहन काला ने कहा कि मेरा उत्तराखंड क्रान्ति दल से जुड़ना क्षेत्रीय भावना को मजबूत करना है। राज्य के बने इन 20 वर्षो में कुशासन ने बदहाली की है। भ्रष्ट्राचार के आकंठ में राज्य डूबा है। रोजगार पलायन और भी ज्यादा बढ़ा है। राज्य की जो परिकल्पना की थी वह धरी की धरी रह गयी। उक्रांद से जुड़ना यही है कि अब शहीदों के स्वप्नों का राज्य बनाना है। अब उक्रांद का कारवां बढ़ता रहेगा। उक्रांद ने राज्य निर्माण में मुख्य भूमिका निभायी है। अब राज्य को सवारने का काम करेंगा।

इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने मोहन काला को बधाई देते हुये कहा कि दल को मजबूती प्रदान करते हुये दल में अग्रणीय भूमिका निभाएंगे। बीडी रतूड़ी ने कहा कि काला की शख्शियत से दल को मजबूती ही नही बल्कि नए लोगो को दल में आने के रास्ते बनेंगे। दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक, प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने दल के इतिहास पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन सुनील ध्यानी ने किया। इस अवसर पर जय प्रकाश उपाध्याय, लताफत हुसैन, बहादुर सिंह रावत, एनके गुसाई, कुंदन बिष्ट, समीर मुंडेपी, रेखा मिंया, राजेश्वरी रावत, चंद्रा सुंदरियाल, मिनांक्षी सिंह, अंजू, प्रताप कुँवर, उत्तम रावत, धर्मेंद्र कठैत, बिजेंद्र रावत, राजेन्द्र प्रधान, रूबी खान, राज मोहनी, किरन शाह, ब्रजमोहन सजवाण, श्याम सिंह रमोला, सीमा रावत, संजय बहुगुणा, शिव प्रसाद सेमवाल, शकुंतला रावत, हेमंत नेगी, मनमोहन पंत, विनोद बहुगुणा, सोमेश बुडाकोटी, पंकज पैन्यूली, दीपक रावत, मनोज ममगाईं, अरबिंद बिष्ट, गणेश काला, अनिल डोभाल, आनंद सिलमाना, नवीन भदूला, देवेंद्र रावत, रविन्द्र ममगाईं, लक्ष्मी कांत,भट्ट, ललित बिष्ट, अमित वर्मा, राकेश नाथ, राजीव देशवाल, अर्जुन देशवाल, ललित कुमार, सुमन राणा आदि थे।
कार्यक्रम के पश्चात मोहन काला ने घंटाघर में स्व० इंद्रमणि बड़ोनी जी की प्रतिमा में नमन करते हुये, कचहरी परिसर शहीद स्मारक में शहीदों को नमन किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments