Sunday, March 16, 2025
HomeTrending Nowसमाज कल्याण द्वारा वृद्धजनों व दिव्यांगों के कल्याणार्थ शिविर का आयोजन

समाज कल्याण द्वारा वृद्धजनों व दिव्यांगों के कल्याणार्थ शिविर का आयोजन

हरिद्वार 10 नवंबर (कुल भूषण शर्मा) समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में वृद्धजनों, दिव्यांगों एवं विधवा महिलाओं आदि के कल्याणार्थ शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त विभिन्न प्रकार की पेंशन एवं अन्य योजनाओं के आवेदन पत्र भरवाये जायेंगे, पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का सत्यापन किया जायेगा, दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु रजिस्ट्रेशन किये जायेंगे एवं चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांगता प्रमाण भी जारी किये जाएंगे।
11 नवम्बर 2020 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय भगवानपुर में एक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में कोविड-19 के संक्रमण से सम्बन्धित गाईडलाइन (सामाजिक दूरी, मास्क एवं सैनीटाईजर) का अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार द्वारा दी गयी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments