“नाला पानी स्रोत के पास स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन”
देहरादून, नदी स्वच्छता एवं जागरुकता कार्यक्रम में दून घाटी के तपोवन नगर क्षेत्र स्थित नालापानी स्त्रोत के आसपास व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां से रोजाना हजारों लोग अपने-अपने घरों में स्रोत का शुद्ध जल लेकर जाते हैं ।
पर्यावरण गतिविधि महानगर देहरादून की टीम ने डॉ भवतोष शर्मा के संयोजन में उक्त नाला पानी स्त्रोत के आसपास स्वच्छता कार्यक्रम के साथ ही लोगों को जागरुक भी किया। उन्होंने कहा कि नाला पानी प्राकृतिक जल स्रोत खलंगा की पहाड़ियों से निकलता और यहां निचले भाग में लोगों की प्यास को बुझाता है । आसपास के नागरिक दुकानदार आदि इस स्रोत पर निर्भर भी है। उन्होंने लोगों से इस जल स्रोत के आसपास एवं अन्य जल स्रोतों के आसपास व्यापक स्वच्छता बनाए रखने का विशेष आग्रह किया जिससे जल स्रोतों की जल गुणवत्ता के साथ-साथ उनमें जल की मात्रा भी सुनिश्चित की जा सके। जल गुणवत्ता अध्ययन हेतु नाला पानी जल स्रोत का नमूना भी लिया गया।
इस अवसर पर कल्याण सिंह प्रजापति ने कहा कि आने वाले समय में जल की उपलब्धता को लेकर कोई समस्या ना रहे इसलिए हम सभी को आज ही प्रयास शुरू करने होंगे । गोविंद कंडारी ने कहा कि हमें जंगलों को बचाना है जिससे हमारे जल स्रोतों की रक्षा हो सकेगी। वीरेंद्र बेलवाल ने कहा कि हम सभी को जल संरक्षण हेतु मिलकर कार्य करना होगा जिससे जल के जल की उपलब्धता बनी रहे। जयवीर ने कहा इस कार्यक्रम में युवाओं को विशेष रूप से जोड़ा गया है जिससे उनमें पर्यावरण के प्रति चेतना जागरूकता उत्पन्न की जा सके। इस अवसर पर पूरी टीम द्वारा 30 किलोग्राम से अधिक प्लास्टिक कचरा जल स्रोत के आसपास से हटकर उसे उचित स्थान पर पहुंचाया गया।
Recent Comments