Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandएस एम जे एन को मिली युवा उत्सव की मेजबानी

एस एम जे एन को मिली युवा उत्सव की मेजबानी

हरिद्वार 23 फरवरी (कुलभूषण)  नेहरू युवा केन्द्र संगठनए युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार 03 मार्चए 2023 को उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के सभागार  में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया रहा है जिसकी मेजबानी का उत्तरदायित्व एस एम जे एन पी जी कालेज को दिया है   उक्त जानकारी देते हुए कालेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में विकसित भारत का निर्माण गुलामी की हर सोच से मुक्ति विरासत पर गर्वएएकता.एकजुटता नागरिक कर्तव्य आदि शीर्षकों पर प्रतियोगिताओं को आयेाजित किया जायेगा।
युवा उत्सव में 15 वर्ष से 29 वर्ष आयु के छात्र.छात्रा प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेजबान कालेज द्वारा    द्वारा   प्रतियोगिता में युवाओं का मनोबल बढ़ाने हेतु जनपद के अनेक   विद्यालयो महाविद्यालयो  को पत्र के माध्यम से सूचित किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि इस युवा उत्सव में पेंटिंग कविता फोटोग्राफी मोबाइल  द्वारा एवं डिबेट ;भाषण प्रतियोगिताद्ध में प्रतिभाग कर सकते हैं इसके लिए एक घंटा की समयावधि निश्चित की गयी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments