देहरादून(आरएनएस)। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने माना है कि उत्तराखंड के अकाउंटेंट जनरल की ऑडिट रिपोर्ट में कुछ खामियां सामने आई हैं। इन्हें दूर करने के लिए प्रबंधन ने कुछ ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया है। ताकि भविष्य में कार्यप्रणाली को बेहतर बनाया जा सके। ऑडिट रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट कंपनियों (पीएमसी) के लिए प्रोजेक्ट की शुरुआत के दौरान ही भुगतान का सही प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। इस कारण पीएमसी को पूरा 28 करोड़ का भुगतान तो हुआ,लेकिन कई योजनाओं का काम अधूरा रह गया और ठीक से कार्य की मॉनीटरिंग नहीं हो पाई। स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों के संचालन पर अनुमान से अधिक घाटे की भरपाई के लिए ठोस कदम नहीं उठाने का जिक्र रिपोर्ट में किया गया है। इसके अलावा निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर कई आपत्तियां लगाई गई हैं। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि करोड़ों रुपये का बजट खर्च होने के बावजूद नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तैयार सफाई मॉडल को नहीं अपनाया। इस कारण निरंतर स्मार्ट सिटी का लाखों का बजट बेवजह खर्च हो रहा है। हालांकि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि योजनाओं का काम करने के दौरान कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कार्यों में आई बाधाओं के कारण और जल्द काम करवाने के दबाव में कुछ खामियां रह गई। जिन्हें दूर करने की बात कही है।
स्मार्ट सिटी ने रखा अपना पक्ष
– जो छह सौ के आसपास मल्टीयूटिलिटी डक्ट शेष बची हैं, उनमें कुछ सिल्क्यारा भेजी गई थी। शेष का इस्तेमाल लोक निर्माण विभाग को करने के निर्देश दिए हैं।
– शहर में करीब पचास जगह पर्यावरण सेंसर लगे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इनमें कुछ को उचित स्थान पर शिफ्ट करवाने को कहा है,यह काम जल्द होगा।
– चकराता रोड पर जो मुख्य सड़क किनारे निजी स्कूल परिसर से सटी दीवार बनाई गई है, उस पर नगर निगम के सहयोग आय प्राप्त करने को विज्ञापन लगवाएंगे।
– जिन इलेक्ट्रिक बसों से ज्यादा घाटा हो रहा है, उन्हें ऐसे रूटों पर संचालित करेंगे जहां यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
– लांघा रोड तक जा रही स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों के लिए हर्बटपुर में चार्जिंग स्टेशन की संभावना तलाशी जा रही है,ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा का लाभ मिल सके।
——
ऑडिट रिपोर्ट में दिए ये सुझाव
– वास्तविक राजस्व और अनुमानित राजस्व के अंतर को कम करने के लिए ठोस कदम उठाएं।
– प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट कंपनियों (पीएमसी) की कार्यों को लेकर जवाबदेही तय की जाए।
– कार्यदायी संस्थाओं पर निर्माण कार्य सही समय पर पूरे नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई हो।
रिपोर्ट में बताई उपलब्धियां
– यातायात पुलिस ने आईटी पार्क स्थित स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से कई चालान किए, 5 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया।
– दून शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की मदद से सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिली।
– आईटी पार्क स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से सितंबर से अक्टूबर 2023 के दौरान डेंगू रोकथाम में सहयोग मिला।
– कोरोना महामारी के दौरान कंट्रोल रूम की मदद से लोगों को सहायता प्रदान की गई, ई पास आदि यहां से जारी किए।
ऑडिट में लगी ज्यादातर आपत्तियों का निस्तारण हो गया है। जो खामियां सामने आई हैं,उन्हें दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव मिले हैं। इसके अलावा स्मार्ट सिटी प्रबंधन के स्तर से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। – सोनिका, सीईओ स्मार्ट सिटी, प्रशासक नगर निगम
Recent Comments