Tuesday, December 24, 2024
HomeStatesUttarakhandस्मार्ट सिटी के दावों की खुली पोल : दून में राहत के...

स्मार्ट सिटी के दावों की खुली पोल : दून में राहत के साथ आफत भी लाई भारी बारिश, जगह-जगह सड़कें हुई जलमग्न, उफान पर पहुंचे नदी- नाले

देहरादून, दून में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को गर्मी राहत दी है वहीं कई जगह भारी बारिश अपने साथ आफत भी लाई है। शहर में जहां बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। वहीं पहाड़ों पर नदी नाले उफान पर आ गए हैं। भारी बारिश को देखते हुए नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में पहली से 12वीं तक के स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया था। वहीं बुधवार को भी मौसम विभाग की ओर से आज उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार बताए गए थे।

स्मार्ट सिटी के दावों की खुली पोल :

दून में मंगलवार को 12 बजे शुरू हुई बारिश लगातार तेज रफ्तार में सायं 6 बजे तक चलती रही, इस दौरान राजधानी की सभी सड़कें लबालबपानी से भर गयी, इस बारिश ने पहले ही झटके म स्मार्ट दून के दांवों की पोल खोल दी, बंद की गयी नालियों के अंदर से पानी निकलने लग गया कई स्थानों पर समय पर निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण बड़े बड़े गढ़ढे बन जो दुर्घटना का सबब बने, स्मार्ट सिटी का आधा अधूरा कार्य लोगों के लिये आफत पैदा कर रहा है, सहस्त्रधारा रोड़, सर्वे चौक, किशननगर, सहारनपुर चौक ऐसे कई चौराहो पर निर्माण कार्य की पोल इस बारिश ने खोल दी |

वहीं मौसम विभाग ने नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है रेड अलर्ट वाले इलाकों में तेज गर्जन के साथ कई दौर की तेज बारिश है।
हिदायत देते हुए कहा, भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। साथ ही चारधाम यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों को विशेष हिदायत देते हुए कहा कि यात्रा करते हुए खड़ी ढलानों पर नजर रखें। इसके अलावा नदी-नालों व निचले इलाकों व बस्तियों में रहने वाले लोगों को भी अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 

 

कुमाऊं में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, भारी बारिश बढ़ा सकती है मुश्किल :

राज्य के कुमाऊं रीजन में भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्‍थानों पर अत्‍यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग में कहा है कि कुमाऊं रीजन के कई जिलों में 2 जुलाई से 5 जुलाई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, इसलिए एहतियातन सुरक्षा और बचाव की तैयारी पूरी रखी जाए. साथ ही मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए स्कूलों को भी बंद करने की सलाह दी है |
उत्तराखंड के टिहरी में 2 से 5 जुलाई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, इसी के साथ देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार जिले में 5 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा ,चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर में 4 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज जारी किया है |
राज्य अब मानसून अपनी दस्तक दे चुका है और राज्य पहाड़ी जिलों के साथ साथ मैंदानी जिलों में भारी बारिश हुई है, वहीं भारी बारिश के चलते हरिद्वार में बरसाती नदी में अचानक पानी बढ़ने से वहां पर कई वाहन पानी में बहते नजर आए थे. इसके साथ ही कई जगहों पर बारिश की वजह से भूस्खलन, और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है |

उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक कई जिलों में लगातार बारिश रहेगी, इसके अलावा मौसम विभाग ने कुमाऊं रीजन में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है, इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है |

मौसम विभाग के निदेशक के मुताबिक, इस दौरान यात्री और आम लोग पहाड़ों पर आने से पहले मौसम की सटीक जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा शुरू करें. उन्‍होंने कहा कि भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड और पहाड़ों से पत्थरों के गिरने की भी संभावना बनी रहती है, इसलिए यात्रा में जितना हो सके सावधानी से यात्रा करें. वहीं नदियों के किनारे रहने वाले लोगों से भी अपील की गई है कि भारी बारिश के चलते नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है और मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति भी आ सकती है |

मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर राज्य आपदा प्रबंधन विभाग पुलिस और जिला प्रशासन को अपनी एडवाइजरी और अलर्ट की जानकारी भेज दी है. मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक अलर्ट को लेकर जो एडवाइजरी जारी की है, उसमें मौसम विभाग ने कहा है कि कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है,मौसम विभाग ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को इस अवधि के दौरान स्कूल बंद कर रखने की सलाह भी दी है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments