Thursday, January 9, 2025
HomeStatesUttarakhandचंडिका मंदिर महड में 29 मई से होगा भव्य रामकथा का आयोजन

चंडिका मंदिर महड में 29 मई से होगा भव्य रामकथा का आयोजन

रुद्रप्रयाग, दशज्यूला क्षेत्र की आराध्य देवी मां चण्डिका दिवारा बन्याथ के सफल आयोजन के एक वर्ष पूर्ण होने पर चंडिका दिवारा बन्याथ समिति द्वारा भव्य राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 29 मई से मंदिर प्रांगण महड में राम कथा का आयोजन किया जायेगा। चंडिका दिवारा समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुये बताया कि 29 मई से 4 जून तक चलने वाली राम कथा की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। दिवारा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट व सचिव देवेन्द्र जग्गी ने बताया कि मां चंडिका के प्रांगण बानातोली महड में राम कथा का आयोजन 29 मई से प्रांरंभ होगा व 4 जून को पूरणाहुति व प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा।
उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध कथा वाचक नीलकंठ पुरोहित जी महाराज द्वारा कथा प्रवचन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों व भक्तजनों के सहयोग से मां चंडिका के मंदिर का जीर्णोद्धार करने का निर्णय किया गया है। उन्होंने भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर कथा श्रवण कर पूण्य अर्जित करने का आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments