Sunday, January 19, 2025
HomeTrending Nowलघु व्यापारियों ने राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को सौंपा मांग पत्र

लघु व्यापारियों ने राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को सौंपा मांग पत्र

हरिद्वार 7 जून( कुलभूषण ) कोरोना कर्फ्यू के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को उत्तराखंड सरकार की और से   दो हजार  अनुदान राशि व 3 माह की खाद्य राशन सामग्री दिए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसो के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में वेद मंदिर स्थित कार्यालय पर उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर अपना मांग पत्र सौंपा।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल को आश्वासित करते हुए उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा सरकार की और से कोरोना से आम जनता को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाये जा रहे हैंए सरकार हर वर्ग का अध्ययन कर रही है जैसे ही कोरोनाकाल समाप्त होगा रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के लिए महा योजना बनाकर सरकार की और से पूरा संरक्षण रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को दिया जाएगा।

एसो  के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कोरोना कर्फ्यू की मार झेल रहे लघु व्यापारियों के परिवार के पालन पोषण आजीविका संचालन करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र पाल जय सिंह बिष्ट मोहनलाल ज्ञानचंद तस्लीम अहमदए धर्मपाल कश्यप प्रभात चौधरी वीरेंद्र कुमार मनोज आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments