हरिद्वार 4 जून (कुलभूषण ) रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोण् के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ नगर निगम मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह से मुलाकात कर कुंभ मेला से पूर्व से ही गतिमान नगर निगम पंचपुरी क्षेत्र के 15 वेंडिंग जोन में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग की ।
एसोण् के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कोरोना कर्फ्यू के दौरान बहुत से रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स अपना कारोबार संचालित नहीं कर पाए हैं ऐसे रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन राष्ट्रीय आजीविका मिशनए प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के तहत सर्वे कराकर सूचीबद्ध कर ढूंढा व सुधा योजना के तहत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को आजीविका संचालित करने के लिए उचित अनुदान राशि दिए जाने की प्रक्रिया को तीव्रता से गतिमान किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने यह भी कहा पूर्व के प्रस्तावित 15 वेंडिंग जोन में रेडी पटरी के लघु व्यापारी जिनका सर्वे व पंजीकरण हो गया है उन सभी को वेंडिंग जोनों में व्यवस्थित व स्थापन की कार्रवाई को क्रियान्वित करने के लिए उचित प्रबंधन किया जाना न्याय पूर्ण रवैया होगा।
इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने कहा राज्य सरकार के निर्देशन में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों की राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार व्यवस्थित व स्थापन की कार्रवाई प्रचलन में है जैसे ही राज्य सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू में छूट के आदेश प्राप्त होंगेए समय रहते सर्वप्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन जिसका कार्य व पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है उन रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर स्थापित किया जाएगा।
मुख्य नगर आयुक्त जय भारत से उनके कार्यालय में मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र पालए मनोज कुमार मंडलए अशोक शर्माए वीरेंद्र कुमारए प्रभात चौधरी जय सिंह बिष्ट सुनीता चौहान प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Recent Comments