Monday, January 13, 2025
HomeNationalGold Price Today: सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 49 हजार के...

Gold Price Today: सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 49 हजार के नीचे फिसला भाव, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

नई दिल्ली: सोने-चांदी (Gold Rates Today) के रेट्स में आज गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi commodity exchange) पर आज सुबह सोने में फरवरी की फ्यूचर ट्रेड 297.00 रुपये की गिरावट के साथ 48,846.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी. इसके अलावा चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 405.00 रुपये की गिरावट के साथ 66,130.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी. आइए चेक करें देश की राजधानी में आज के सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट्स-

>> 22 कैरेट गोल्ड: 48090 रुपये
>> 24 कैरेट गोल्ड : 52460 रुपये
>> सिल्वर प्राइस : 66500 रुपये

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का दाम फिसला
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड प्राइस की बात करें तो आज यहां भी गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिका में सोने का कारोबार 7.71 डॉलर की गिरावट के साथ 1,846.20 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है. इसके अलावा चांदी 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 25.33 डॉलर के लेवल पर कारोबार कर रही है.

2021 में भी तेजी रहेगी जारी
आपको बता दें साल 2021 में सोने के दाम में तेजी देखने को मिल सकती है. जानकारों की मानें तो इस साल सोने की कीमत 63000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं. इस साल गोल्ड के रेट्स में शानदार तेजी बनी रह सकती है. साल 2020 में भी गोल्ड में काफी मजबूती देखने को मिली थी.

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक साल 2021 में सोने की कीमत में शानदार तेजी आएगी. ग्लोबल इकनॉमिक रिकवरी की चिंताओं को देखते बाजार के जानकार अंदाजा लगा रहे हैं कि इस साल सोने के लिए कॉमेक्स पर टारगेट 2,150 डॉलर और 2,390 डॉलर प्रति औंस है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments