Monday, January 13, 2025
HomeStatesUttarakhandनौकरी से रिटायर हो कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भी निभा रहा...

नौकरी से रिटायर हो कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भी निभा रहा है, राजकीय पेंशनर्स संगठन : कैबिनेट मंत्री जोशी

देहरादून, प्रदेश के सैनिक कल्याण एवं औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी द्वारा सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड के पांचवें वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

सोमवार को देहरादून के हरिद्वार रोड़ स्थित एक वैंडिग प्वाइंट में राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने राजकीय पंेशनर्स संगठन के पदाधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लम्बे समय से ‘‘सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन के बीच आता रहा हूं। आज मुझे संगठन पदाधिकारियों द्वारा छः सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है। जिस पर हम हमारी सरकार पूरी गंभीरता से काम करेगी। मैं इनके विषय को मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी लाउंगा। मुझे इस संगठन की कार्यशैली इस लिए भी प्रभावित करती है, क्योंकि ये लोग अपनी मांगों के समर्थन में अनावश्यक दबाव बनाने के बजाए सरकार के साथ सहयोग करते हुए अपनी मांगों से अवगत बनाते हैं। तथा सरकार के साथ तालमेल बना कर जायज मांगों का न्योचित समाधान निकलवाते हैं। सामाजिक जिम्मेदारियों को निबाहने के लिए, अपनी राजकीय सेवा निवृत्ति के उपरांत आप लोग जिस समर्पण भाव से लगातार सक्रिय हो कर काम कर रहे हैं, वह वास्तव में अनुकरणीय है।
कार्यक्रम में संगठन द्वारा वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष पीडी गुप्ता, प्रदेश संरक्षक आरएस परिहार सहित समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं प्रदेश के सभी जनपदों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments