Tuesday, September 17, 2024
HomeStatesUttarakhand10 सितंबर से  दून में  छह दिवसीय सिल्क एक्सपो

10 सितंबर से  दून में  छह दिवसीय सिल्क एक्सपो

देहरादून(आरएनएस)। देहरादून में 10 सितंबर से छह दिवसीय सिल्क एक्सपो का शुभारंभ होने जा रहा है। इसमें देश के 15 राज्यों के हथकरघा बुनकर अपने उत्पादों के साथ शामिल होंगे। कृषि मंत्री गणेश जोशी एक्सपो का उद्घाटन करेंगे।   केंद्रीय रेशम बोर्ड और उत्तराखंड रेशम विभाग, उत्तराखंड कॉपरेटिव रेशम फेडरेशन की ओर से सिल्क मार्क एक्सपो 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस साल एक्सपो में 15 से अधिक राज्यों के 50 रेशम हथकरघा बुनकर भाग लेंगे। 10 से 15 सितंबर तक देहरादून में होटल मधुबन में एक्सपो आयोजित होगा।
रेशम फेडरेशन उत्तराखंड के प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ल ने बताया कि इस एक्सपो के जरिए बुनकरो को एक बड़ा मंच मिलता है। उपभोक्ताओं को भी एक स्थान पर देश भर के उत्पाद मिल पाते हैं। उपभोक्ताओं को रियायती दरों पर गुणवत्ता युक्त सामान उपलब्ध हो पाता है। बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी समेत देश के विभिन्न हिस्सों से रेशम के उत्पाद पहुंचेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments