प्रमोद खण्डूडी
पौड़ी: श्रीनगर के युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर पुलिस ने यहां विशेष ध्यान दिए जाने का निर्णय लिया है। पुलिस जल्द ही शहर क्षेत्र के उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों के साथ एक गोष्ठी व काउंसिलिंग करने जा रही है। पुलिस का कहना है कि यहां बड़ी संख्या में देश भर के छात्र अध्ययनरत हैं, साथ ही आए दिन नशीले पदार्थो की तस्करी के आरोप में यहां कई युवा और छात्र गिरफ्तार भी हुए हैं।
श्रीनगर शहर क्षेत्र में पैर पसार रहे नशे के कारोबार ने पुलिस की परेशानियां बढ़ा दी हैं। शहर क्षेत्र में एनआईटी व केंद्रीय विवि के साथ ही मेडिकल कालेज भी है। इसके अलावा यहां पॉलीटेक्नीक व आधा दर्जन से अधिक इंटर कालेज भी संचालित होते हैं। इन सभी शिक्षण संस्थानों में करीब 25 हजार से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। शहर क्षेत्र में बीते एक माह के भीतर 7 युवाओं को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
इनमें से अधिक छात्र हैं। एसएसपी पी रेणुका देवी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत श्रीनगर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जल्द ही शहर में सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों के साथ एक गोष्ठी व काउंसिलिंग की जाएगी। जिसमें छात्रों को नशे से दूर रहने के लिउ प्रेरित किया जाएगा। साथ ही एनडीपीएस एक्ट के बारे में भी जानकारी दी जाएगी
Recent Comments