Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandआम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी, श्याम बोहरा मसूरी विधानसभा...

आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी, श्याम बोहरा मसूरी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार

देहरादून। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है। जहां पहले आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों से संबंधित दो लिस्ट जारी कर चुकी है तो वही, आप ने आज उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है जिसमें नौ उम्मीदवारों के नाम को शामिल किया गया है। आज 9 उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ ही अभी तक आम आदमी पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है जबकि 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होना बाकी है।

श्याम बोहरा मसूरी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार

देहरादून-  आम आदमी पार्टी द्वारा आज विधानसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की गई हैजिसमें मसूरी विधानसभा क्षेत्र से श्याम बोहरा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार । श्याम बोहरा ने पार्टी के हाईकमानओं को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि  यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि आज मुझे मसूरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए एक प्रत्याशी के रूप में चुना गया है। यह हमारे मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों के लिए गर्व की बात है कि आज एक साधारण व्यक्ति को पार्टी ने इस लायक समझा और मसूरी विधानसभा क्षेत्र से 2022 के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। मैं अपने सभी सहयोगी एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं कि उनके सहज प्रयास से मैं यहां तक पहुंचा हूं। मैं मसूरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कार्यकर्ता एवं जनता को धन्यवाद देता हूं  और निवेदन करता हूं कि आप सब मिलकर इस सिलसिले को आगे जारी रखेंगे और मसूरी विधानसभा क्षेत्र से मुझे विजई बनाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments