टिहरी/नैनबाग (शिवांशु कुंवर), टिहरी गढ़वाल के तहसील नैनबाग में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 3 जून से प्रारंभ हो गयी, जो 9 जून तक चलेगी, कथा रसपान संत लवदास महाराज के द्वारा किया जा रहा है, कथा के प्रथम दिवस मे तीन देव डोलिया के आगमन के साथ कलश यात्रा कथा पंडाल से यमुना तट तक आयोजित की गयी, ग्राम टटोर, नैनबाग, सुमनक्यारी आदि जगह से भक्तजनों ने भजनों के साथ कलश यात्रा सम्पन की, तत्पशचात भागवत कथा की महिमा का वर्णन किया गया, भक्ति अनुकूल संत के मिलने से प्राप्त होती है संत की प्राप्ति पूर्ण पूंजी एकत्र होने से होती है इसलिए हमेशा सत्य मार्ग पर चलें जिसका कोई गुरु नहीं उसका जीवन शुरू नहीं, मोक्ष के दरवाजे के ताले की चाबी मनुष्य शरीर है विभिन्न योनियों के रूप में चाबियां तो चौरासी लाख है लेकिन मोक्ष के दरवाजे में कोई फिट नहीं बैठती मनुष्य जन्म प्राप्त कर मोक्ष की चाबी हाथ लगने पर भी ताला न खोलें तो उससे बड़ा अभागा कोई नहीं, मनुष्य शरीर से साधना कर सकते हैं उस परम तत्व को जान सकते हैं |
इस अवसर पर गंभीर रावत, मोहन थपलियाल, राजेश कैंतुरा,दर्शन तोमर,सोबत कैंतुरा, शरण पंवार, सुरेंद्र सेमवाल, मोहनलाल निराला, दिनेश खन्ना, कपिल सेमवाल, रोहित शास्त्री आदि भक्तजन मौजूद रहे |
Recent Comments