देहरादून, श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विद्यालय के बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, इसके साथ ही विद्यालय के स्वयंसेवियों द्वारा 3 घंटे का श्रमदान करते हुए विशेष शिविर का आयोजन किया गया | इस कार्य हेतु तीन टोलियां बनाई गई, जिसमें प्रथम टोली ने मद्रासी कॉलोनी, दूसरी टोली ने रेस्ट कैंप तथा तीसरी टोली द्वारा चंद्र नगर में कैंप लगाया गया | कैंप में बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली पर समस्त क्षेत्रवासियों को मतदाता जागरूकता तथा पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया, इसके बाद सभी टोली विद्यालय में पहुंची, दोपहर के भोजन के उपरांत स्वयंसेवकों ने विद्यालय में साफ सफाई की |
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शुभि गुप्ता ने बच्चों को मतदाता जागरूकता पहचान पत्र, वोटर आईडी के बारे में अवगत कराया और उसकी आवश्यकता का महत्व बताया, जागरूकता रैली कार्यक्रम कोभसफल बनाने में मनमोहन मठपाल, अंबिका प्रसाद गैरोला, अवधेश प्रकाश बहुगुणा, रंजन वर्मा, पुनीता जैन, योगिता भट्ट, निशा जुगराण, ज्योति डबराल, रितु चौहान, पूजा एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया |
Recent Comments