Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Now“प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर ही जल,जीवन और जमीन को बचाना सम्भव”...

“प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर ही जल,जीवन और जमीन को बचाना सम्भव” श्री एस पी सेमवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी, नरेन्द्र नगर

नरेन्द्र नगर| धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में सिंगल यूज़ प्लास्टिक उन्मूलन और पर्यावरण सरंक्षण पर जागरूकता रैली निकाली गयी| यह प्लास्टिक उन्मूलन रैली तहसील प्रांगण से शुरू होकर बाजार के मुख्य मार्गो से होते हुए नगर पालिका के रामलीला मैदान पहुँचीI जहाँ पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक उन्मूलन और पर्यावरण सरंक्षण पर गोष्ठी का आयोजन किया गया|
प्लास्टिक उन्मूलन जागरूकता रैली के दौरान छात्र /छात्राएं हाथों में उक्त विषय से सम्बंधित पोस्टर और स्लोगन लिखी तख्तियां लिए “प्लास्टिक को हटाएगें, धरती को बचायेगें”, “प्लास्टिक हटाओं, जीवन बचाओं”,”प्लास्टिक हटाओं, धरती बचाओं”, “प्लास्टिक हटाओं, बीमारी भगाओ” के नारों से आम जन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया|

रैली का शुभारम्भ करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी, श्री एसपी सेमवाल ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण आज पर्यावरण के लिए खतरा बन चुका है जिसका समय रहते निदान आवश्यक है, साथ ही कहा कि यह जनजीवन पर संकट बढ़ाने के साथ ही कई तरह की बिमारियों को भी जन्म देता है, अत: हमें मिलकर इस संकट से लड़कर अपने जल, जीवन और जमीन को बचाना हैं I श्री सेमवाल ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को दृष्टिगत रखते हुए अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना आवश्यक हैं|

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण जैसी खतरनाक समस्या जो हमारे सामने खड़ी है उसका एक मात्र उपाय प्लास्टिक के प्रयोग को ना कहे, तभी हम हम पर्यावरण को बचा कर अपना भविष्य सुरक्षित रख सकते हैंI जिसके लिए हमें स्वंय के साथ दूसरों को भी प्लास्टिक प्रदूषण के खतरे और उसका पर्यावरण पर प्रभाव के परिणाम के प्रति समाज को जागरूक करना होगा |

इस मौके पर अधिशासी अभियंता श्री रमेश सेम्लटी और डॉo हिमांशु जोशी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि प्लास्टिक प्लास्टिक प्रदूषण एक वैश्विक समस्या बन चुकी है जो हमारी नदियों और समुद्र को भी प्रदूषित कर रहा है जिसका प्रभाव सभी जीव जंतुओं पर भी पड़ रहा है, अत: हमें समय रहते इस समस्या से निजात पाना है ताकि सभी का भविष्य सुरक्षित हो सकें|

छात्र/ छात्राओं में अंजलि रावत, तनवीर आलम और आरती ने भी अपने विचार साझा किये| कार्यक्रम में डॉo संजय महर, डॉo रश्मि उनियाल, डॉo ईरा सिंह, डॉo हिमांशु जोशी, , डॉo संतोष कुमार, डॉo ईरा सिंह, डॉo विजय प्रकाश भट्ट, डॉo सोनिया गंभीर, डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल , श्री महावीर सिंह रावत, श्रीमती बबिता भट्ट, श्री मुकेश रावत, श्री अजय, श्री गिरीश जोशी, , श्री मुनेन्द्र, श्री शीशपाल, श्री भूपेंद्र, श्री मनीष, श्री जय्नेंद्र एवं छात्र/छात्राओं में अमीषा शर्मा, अंजलि रावत, अंजलि नेगी, आरती, नेहा जोशी, मुस्कान,रोहित,जयशर्मा,अंकिता, आंचल, आस्था, शिवानी, रिया, मानशी, , सार्थक, विश्वास, शंकर, रानी, अनिशा, विवेकानंद, आरती, अंकिता , शिवानी, आकाश, गायत्री, आयुष, शिवांग, कावेंद्र, आदि स्वंयसेवी उपस्थित रहें|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments