“कैसे करें केदारनाथ यात्रा के लिए हैलीकॉप्टर बुकिंग, जानिये..!”
देहरादून (एल मोहन लखेड़ा) , चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिये इसबार सरकार ने हैली सेवाओं के पुख्ता इंतजाम किये हैं, शुक्रवार कपाट खुलने से श्री केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पहले चरण में 2 मई से 31 मई तक की सभी हैलीकाप्टर टिकटे फुल हो गयी है। 1 जून से 30 जून तक की हैलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग के लिए दिनांक 7 मई 2025 को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू की जायेगी।
श्री केदारनाथ धाम यात्रा के पहले चरण यानि 2 मई से 31 मई तक की सभी हैलीकॉप्टर टिकटें फुल हो चुकी हैं। 1 जून से 30 जून तक की हैलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग के लिए दिनांक 7 मई 2025 को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू होगी। इसके अतिरिक्त केदारनाथ धाम हेतु हैलीकॉप्टर टिकट बुकिंग का अन्य कोई माध्यम नहीं है। यदि किसी प्रकार के फेसबुक लिंक या पेज, इंस्टाग्राम लिंक, व्हट्सएप चैटिंग या इन्टरनेट पर ढूंढी गयी कोई सी भी वेबसाइट से आप टिकट बुकिंग का प्रयास करते हैं तो आप निश्चित रूप से साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसलिए यदि आपकी टिकट बुकिंग नहीं हो पायी तो आप पैदल, घोड़े—खच्चर, पालकी, डण्डी कण्डी इत्यादि से भी जा सकते हैं।
केदारनाथ धाम के लिए हैली सेवा शुरू :
केदारनाथ के लिए कपाट खुलने के दिन से ही 9 हैलीकॉप्टर कंपनियों ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। पहले ही दिन हैलीकॉप्टर कंपनियों में यात्रियों की भीड़ लगी रही। शुक्रवार सुबह से ही केदारघाटी के अनेक हैलीपैडों से हैलीकॉप्टरों की उड़ानें शुरू हुई। बड़ी संख्या में यात्री एवं अन्य लोग केदारनाथ पहुंचे। चारधाम यात्रा पर जाने से पहले तीर्थ यात्रियों को वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है। साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा।
हैलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।
कैसे करें केदारनाथ यात्रा के लिए हैलीकॉप्टर बुकिंग :
इसके लिए आप सबसे पहले registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर अपना चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन करें, यहां बिना रजिस्टर किए आप हैलीकॉप्टर की टिकट बुक नहीं कर पाएंगे,
रजिस्ट्रेशन होने के बाद फोन में www.heliyatra.irctc.co.in खोलें और यहां अपने नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी डालकर साइन अप कर लें l इसके बाद अगर आप अकेले यात्रा करने वाले हैं, तो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें. अगर आप ग्रुप के साथ केदारनाथ जा रहे हैं, तो चारधाम रजिस्ट्रेशन ग्रुप आईडी डालें,
इतना करने के बाद अपनी पसंदीदा डेट, हैलीपैड और विमानन कंपनी चुनें l
अब, पैसेंजर की डीटेल भरें, आपको बता दें कि एक आईडी से आप 6 टिकट बुक कर पाएंगे और ग्रुप बुकिंग 12 तक की अनुमति है. 12 से अधिक के ग्रुप के लिए आपको दूसरा IRCTC हैली यात्रा खाता बनाना होगा l
इतना प्रोसेस करने के बाद अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेजे गए OTP को सबमिट करें.
नियम और शर्तें स्वीकार करें और भुगतान के लिए आगे बढ़ें, टिकट प्राइस देते ही अपना टिकट डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल लें l
बता दें कि आप अलग-अलग हैलीपैड से हैलीकॉप्टर लेकर केदारनाथ के लिए जा सकते हैं, इस साल की यात्रा के लिए हैलीकॉप्टर सेवाएं गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी जैसे तीन प्रमुख हैलीपैड्स से संचालित की जा रही हैं वहीं, हर हेलीपैड का किराया अलग-अलग है l
-फाटा से केदारनाथ जा रहे हैं, तो इसके लिए हैलीकॉप्टर का एकतरफा किराया 6,074 रुपये है l
-सेरसी से केदारनाथ जाने का एकतरफा किराया 6,072 रुपये है l
-गुप्तकाशी से केदारनाथ जाने के लिए हैलीकॉप्टर प्राइस 8,426 रुपये तय किया गया है l
रिफंड प्रक्रिया :
अगर आप टिकट कैंसिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए 5-7 दिन में पैसे वापस आपके अकाउंट में आ जाएंगे l लेकिन इसके लिए आपको तय कैंसिलेशन फीस देनी होगी l
वहीं, अगर आप अपने बुक टाइम स्लॉट से 24 घंटे पहले सर्विस कैंसिल करते हैं, तो इस कंडीशन में आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा l
इन बातों का रखें खास ध्यान :
-आईआरसीटीसी (IRCTC) की गाइडलाइंस के मुताबिक, हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने के लिए 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को अपनी अलग सीट की जरूरत होगी और इसके लिए उन्हें पूरा किराया देना होगा l
-2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा है,
अधिकतम प्रति उड़ान: 4 अडल्ट + 2 बच्चे + 2 शिशु
-अपने साथ अपना ओरिजनल आईडी प्रूफ रखें, शिशुओं के लिए जन्म प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी है l
-अपने बुक किए गए स्लॉट से कम से कम 1 घंटा पहले हेलीपैड पर पहुंचें l
-वजन और परिचालन आवश्यकताओं के आधार पर सीटों को अलग-अलग किया जा सकता है l
-यात्रा के दिन आप वैध फोटो आईडी जरूर साथ रख लें l
Recent Comments