Monday, March 31, 2025
HomeUncategorizedश्री अखंड परशुराम अखाड़े ने किया भव्य और दिव्य रूप से हिंदू...

श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने किया भव्य और दिव्य रूप से हिंदू नववर्ष मनाने का आह्वान

सनातन संस्कृति के अनुरूप नववर्ष मनाएं युवा-पंडित अधीर कौशिक
हरिद्वार, (कुलभूषण)। श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने हिंदू नव वर्ष को भव्य और दिव्य रूप से मनाए जाने का आह्वान किया है। श्री अखंड परशुराम अखाड़ो की बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के माध्यम से जिस प्रकार से पूरे विश्व में योग का परचम लहराया है। इसी प्रकार सनातन को आगे बढ़ाने के लिए हिंदू नव वर्ष को भी दिव्य एवं भव्य रूप से मनाए जाने की घोषणा की जाए। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि युवा वर्ग को पाश्चात्य संस्कृति का मोह त्यागकर सनातन संस्कृति के अनुरूप चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हिंदू नव वर्ष मनाना चाहिए। युवाओं को सनातन संस्कृति के प्रति प्रेरित करने के लिए श्री अखंड परशुराम अखाड़ा कई वर्षों से हरिद्वार में हिंदू नव वर्ष भव्य रूप से मना रहा है। इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 30 मार्च से नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के शुभारंभ से एक दिन पूर्व 29 मार्च दोपहर 3 बजे हरकी पौड़ी से कथा स्थल बिल्केश्वर महादेव मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि कथा व्यास भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री श्रद्धालु भक्तों को कथा श्रवण कराएंगे। पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि श्रीमद्भागवत की पूर्णता ही देवी भागवत से है। राजा परीक्षित ने अपने उद्धार के लिए श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया और राजा परीक्षित के पुत्र जन्मेजेय ने अपने पिता के उद्धार के लिए श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन कराया। श्रीमद्भागवत की पूर्णता के लिए देवी भागवत कथा का अवश्य श्रवण करना चाहिए। इस अवसर पर राधे भैया, कुलदीप शर्मा, मनोज ठाकुर, शिवा, सत्यम, पंडित गिरीश मिश्रा, बाबू भैया, यशपाल शर्मा,हेमराज,विवेक मिश्रा,भारत शर्मा,अमित सेनी,भरत शर्मा आदि मौजूद रहेे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments