Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowश्रवण झा अध्यक्ष व अश्विनी अरोड़ा प्रेस क्लब के महासचिव निर्वाचित

श्रवण झा अध्यक्ष व अश्विनी अरोड़ा प्रेस क्लब के महासचिव निर्वाचित

हरिद्वार 30 मार्च (कुलभूषण) प्रेस क्लब हरिद्वार के वार्षिक चुनाव में श्रवण कुमार झा अध्यक्ष और अश्वनी अरोड़ा महासचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। अध्यक्ष महासचिव के साथ 18 कार्यकारिणी सदस्य भी निर्वाचित हुए। इसके 5 सदस्य मनोनीत किए गए।

मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल सहायक चुनाव अधिकारी विकास कुमार झा संजीव शर्मा की मौजूदगी में अध्यक्ष पद पर श्रवण कुमार झाए महासचिव अश्विनी अरोड़ा के साथ 18 कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर 19 सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल ने बताया कि सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें सभी सदस्यों का नामांकन सही पाया गया। लेकिन कार्यकारिणी के एक सदस्य देवेन्द्र शर्मा ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके चलते अध्यक्ष महासचिव सहित सभी कार्यकारिणी के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गये। मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर श्रवण कुमार झा एवं महासचिव पद पर अश्वनी अरोड़ा निर्वाचित हुए।
त्रिलोक चंद भट्टए नरेश दीवान शैलीए मेहताब आलमए मुदित अग्रवालए विक्रम छाछरए जयपाल सिंहए बृजेन्द्र हर्षए धर्मेंद्र चौधरीए प्रो पीएस चौहानएडा मनोज कुमारए सुनील पालए मनोज कुमार खन्नाए संदीप शर्माएदीपक मिश्राए संजय रावलए अमित कुमार गुप्ताए अमित कुमार शर्माए गोपाल कृष्ण पटुवर और चुने गए। इनके साथ रामचंद्र कनौजियाए आदेश त्यागीए संजय आर्यए डॉ रजनीकांत शुक्ला एवं सुदेश आर्य नामित सदस्य के तौर पर कार्यकारिणी में शामिल हुए।उन्होंने से चुनाव अधिकारी विकास कुमार झा संजीव शर्मा और निगरानी समिति के सदस्य ठाकुर शैलेंद्र सिंह का भी आभार जताया। इस मोके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष महासचिव सहित समस्त कार्यकारिणी को बधाई देने वालों में निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी महासचिव राजकुमार दीपक नौटियाल डॉक्टर शिव शंकर जसवाल तनवीर अली राजकुमार पाल जहांगीर अली कुलभूषण शर्मा सही अन्य लोग शामिल रहे।

 

शोध सामुहिक विकास के काम आता है  : पांडेMay be an image of 8 people, people standing, people sitting and text that says 'प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्त्व विभाग'

हरिद्वार 30 मार्च (कुलभूषण)    गुरुकुल काँगड़ी समविश्वविद्यालय में भौतिकी विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में शोध प्रविधि एवं प्रकाशन नैतिकता पर छह दिवसीय कार्यशाला आज सम्पन्न हो गयीद्य
कार्यशाला के समापन समारोह  में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति प्रोण् हेम चन्द्र पांडे ने कहा कि गुणवत्तापरक शोध को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध जगत में रेखांकित किया जाता है और इससे शोधकर्ता को गहरा आत्मसंतोष मिलता हैद्य प्रोण् पांडे ने कहा शोध सामुदायिक विकास के काम आता है तथा शोध के कारण हमारी दैनिक जीवन की दिक्कतें आसान होती हैंद्य प्रोण् पांडे ने कहा शोधकर्ताओं को उत्तराखंड को ध्यान में रखकर अपनी शोध समस्या का चुनाव करना चाहिए इससे उत्तराखंड के विकास में उनका योगदान रहेगा।
कार्यशाला के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए लाल कुआं विधायक डॉण् मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि शोध समसामयिक एवं यथार्थपरक होना चाहिए तथा शोध आम आदमी के जीवन में बदलाव का साधन बने और समाज में बदलाव में सहयोग करे यह शोध की उपयोगिता हैद्य डॉण् बिष्ट ने कहा शोध अध्येताओं से आह्वाहन किया कि वे उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों की समस्याओं को ध्यान में रखना नूतन शोध करें ताकि उनके शोध से उत्तराखंड के पर्वतीय जनपद लाभान्वित हो सकेद्यडॉण् मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन की समस्या को रोकने के लिए शोध किए जाने चाहिए।
कार्यशाला में सारस्वत अतिथि के रूप में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल  ने कहा कि शोध समाज को जोड़ने की दिशा  में महत्वपूर्ण  भूमिका का निर्वहन कर सकता हैद्य उन्होंने कहा कि बौद्धिकजनों को समाजोन्न्मुखी होना चाहिए था समाज को दिशा दिखाने के लिए तत्पर रहना चाहिएद्य कुसुम कंडवाल ने कहा शोध का उपयोग स्त्री सशक्तिकरण के लिए किया जाना चाहिएद्यउन्होंने घरेलू हिंसाए टूटते परिवार की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बौद्दिक जगत को इसमें परामर्शन के माध्यम से सुधार के प्रयास करने चाहिए।
छह दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह  के अध्यक्ष प्रोण् आरण्सीण्दुबे निदेशक आईक्यूएसी ने कहा कि शोध सदैव मानव मस्तिष्क में प्रारम्भ होता है प्रयोगशालाए पुस्तकालय इसके साधन हैंद्यप्रोण् दुबे ने भारत की गौरवशाली वैदिक शोध परम्परा को अनेक उद्धरणों के माध्यम से समझाते हुए कहा कि भारतीय वांग्मय में प्रभावशाली शोध के अनेक प्रसंग मिलते हैं आधुनिक शोधों ने जिन तथ्यों की पुष्टि अब की है उनके बारे में स्पष्ट उल्लेख वेदों में मिलता हैद्य प्रोण् दुबे ने गुरुकुल काँगड़ी विवि के हिमालय पर किए शोध कार्यों के बारें में प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी प्रदान कीद्य
कार्यशाल के समन्यवक डॉण् हेमवती नंदन ने छह दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण के विषयों और कार्यशाला प्रतिभागियों के ज्ञान उन्नयन के लिए विशेषज्ञ संवाद के की एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यशाल में स्वागत वक्तव्य प्रोण् एलण्पीण्पुरोहित एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉण् सुनील कुमार कुलसचिव गुरुकुल काँगड़ी समविश्वविद्यालय ने प्रदान कियाद्य उद्घाटन सत्र का संचालन डॉण् हिमांशु पण्डित ने किया।
कार्यशाला के समापन समारोह प्रो चंदरम शिवा डॉ अजय मलिक डॉ गगन माटा डॉ प्रिंस  डॉ मनीला आदि शिक्षक एवं शोध छात्र उपस्थित रहें।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिला प्रतिनिधि मण्डलMay be an image of 2 people, people standing, flower and indoor

हरिद्वार 30 मार्च कुलभूषण पहाड़ी महासभा हरिद्वार का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार एवं शिव प्रसाद सेमवाल जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार से मिला । जिसमें प्रतिनिधि मण्डल ने पहाड़ी महासभा द्वारा किए जा रहे कार्य पर विचार विमर्श किया गया। प्रतिनिधि मण्डल में पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित महामंत्री इंद्र सिंह रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश लखेडा महामंत्री राकेश नौडियाल उपस्थित रहे।

 

साइबर ठगों का अचूक औजार है असामान्य रिटर्न वाली स्कीम : डॉ बत्राMay be an image of 3 people, people standing and text that says 'IN RECENT TECHINQUES OF WATER EFERENCET ER REVIVAL March, 2022 anised by: Colle'

हरिद्वार 30 मार्च कुलभूषण एस एम जे एन ;पीण्जीण्द्ध कालेज के व्याख्यान कक्ष में आज महाविद्यालय एवं यूको बैंकए गोविन्दपुरी के संयुक्त तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता एवं साईबर क्राईम विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि यूको बैंक के प्रबन्धक नीरज सजवान व एसबीआई लाईफ इंशोरेंस के अक्षय ने साईबर क्राईम एवं वित्तीय साक्षरता पर कालेज के सभागार में प्राध्यापकों को विशद जानकारी दी व उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी दिये।
इस अवसर पर कालेज के प्राध्यापक साथियों को यूको बैंक के प्रबन्धक नीरज सजवान ने साईबर काईम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साईबर ठग इंटरनेट व फोन के माध्यम से उनके दिमाग को भ्रमित कर उनकी गाढ़ी कमाई में सेंध लगाकर ठगी को अंजाम देते हैं। कभी पैसे कभी खाता नम्बर मांगकर कभी नौकरी का प्रलोभन देकर कभी फ्री मूवी या डाटा देने का लालच देकर युवाओं को गलत कार्य करने के लिए उकसाते हैं इसलिए युवाओं का सचेत रहना आवश्यक है। ऐसे अन्जान ई.मेल अथवा वाट्स ऐप पर आये सन्देशों को अपने पासवर्ड या ओटीपी की जानकारी कभी भी किसी अपरिचित को न दें।
कालेज के प्राचार्य ने डा सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रतिभागियों में जन.जागरूकता उत्पन्न होती है तथा वित्तीय साक्षरता एवं विनियोग की जानकारी प्राप्त होने पर वे सही दिशा में अपने विनियोग के लिए अग्रसर होते हैं व दूसरों का भी उचित मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी वेबसाईट को खोलने से पहले वो वेबसाईट सिक्योर है अथवा नहीं इसकी जानकारी होनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिन वेबसाईट पर एचटीटीपी है उस वेबसाईट को भूलकर भी न खोलें केवल एचटीटीपीएस वाली वेबसाईट ही सुरक्षित हैं।
कार्यक्रम का संचालन डा संजय कुमार माहेश्वरी ने किया । इस अवसर पर कालेज डा सरस्वती पाठक डा जेण्सीण् आर्य डा लता शर्मा डा रेणु सिंह वैभव बत्रा डा मोना शर्मा दिव्यांश शर्मा डा विनीता चौहान रिंकल गोयल डा आशा शर्मा साहित कालेज के अनेक प्राध्यापक साथी उपस्थित थे।

 

पर्वतीय जिलों के लिए बने कार्य योजना :मोहन सिंह बिष्टMay be an image of 1 person

हरिद्वार 30 मार्च (कुलभूषण) भारतीय जनता पार्टी का व्यापक नेटवर्क व भाजपा की प्रदेश की पिछली सरकार के कार्यो तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये जनकल्याण कार्यो के चलते प्रदेश मंें हुए चुनावों में भाजपा को बडी जीत मिली है। यह कहना है लालकुआ सीट से भाजपा विद्यायक मोहन सिंह बिष्ट का उन्होने कहा की वह प्रदेश के मुूख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट खाली करने की घोषणा कर चुका हू उन्होने कहा कि यदि मुख्यमंत्री लालकुआं सीट से चुनाव लडते है तो वह अपनी सीट खाली करने को तैयार हू मैं क्षेत्र में रहकर पूर्व की भाति क्षेत्र की जनता की सेवा करूगा क्षेत्र की जनता उन्हे रिकार्ड मतो से जीता कर विद्यान सभा में भेजेगी।
वह गुूरूकुल कंागडी समविश्वविद्यालय में आायोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हरिद्वार पहुचे थे। उन्होने कहा कि प्रदेश स्तर पर उन्होने कहा कि जिस उददेशय के लिए राज्य का गठन हुआ था अभी उस उददेशय को हम नही पा सके है मैदानी जिलो को छोड दिया जाये तो नौ पर्वतीय जिले में लोगो के जीवन में बहुत बदलाव नही आया है। मुझे लगता है इसके लिए कार्य योजना बनाकर पर्वतीय जिलों का ज्यादा विकास हो वहा के लोगो को रोजगार के लिए प्रेरित कर सके वहा से पलायन रोक सके एक बडा काम है। गुरूकुल छ सात दिनों में व्यख्यान हुए है इनसे शोध छात्रों को बहुत लाभ मिलेगा। इसके लिए मैं आयोजको को बधाई देता हू।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments