Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandभूत प्रेत का डर दिखाकर दुष्कर्म करता रहा साधु वेषधारी, पुलिस ने...

भूत प्रेत का डर दिखाकर दुष्कर्म करता रहा साधु वेषधारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

देहरादून, जनपद डालनवाला कोतवाली पुलिस ने भूत-प्रेत का भय दिखाकर दुष्कर्म करने के आरोप में साधु वेषधारी व्यक्ति और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित किशोरावस्था से लेकर शादी होने के बाद तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
अब वह उसकी बेटियों पर गलत दृष्टि रख रहा है। इसकी शिकायत पीडि़ता ने मुख्यमंत्री, महिला आयोग, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की, पुलिस के मुताबिक देहरादून निवासी पीडि़ता शादीशुदा है और उसकी दो बेटियां भी हैं। उसने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2006 में माता-पिता के साथ हरिद्वार में रहती थी। उस समय वह नौवीं कक्षा में पढ़ रही थी। पीड़िता के घर के पास ही साधु वेषधारी परमानंद पुरी भी रहता था, जिसका पीडि़ता के घर आना-जाना था।

वह कई बार पीड़िता के परिवार को राशन आदि भी देता था, जिस कारण वे लोग उसे भला व्यक्ति समझकर उसका बड़ा आदर करते थे। इसी दौरान आरोपित ने पीड़िता के स्वजन से कहा कि उसके आश्रम के पास मंदिर भी है, बच्ची को वहां भेज दिया करो। पीडि़ता अक्सर मंदिर और आरोपित के आश्रम में जाने लगी।
इसी बीच एक दिन परमानंद ने पीडि़ता को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता को होश आया तो आरोपित ने उसे भूत-प्रेत का भय दिखाकर शांत करा दिया और धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो भूत-प्रेत उसकी जान ले लेंगे। इसके बाद वह अक्सर पीडि़ता के साथ दुष्कर्म करने लगा। आरोपित की पत्नी पूनम भी इसमें उसका साथ देती रही।
इसके बाद आरोपित देहरादून आ गया। यहां पीड़िता के स्वजन ने बेटी की शादी के लिए आरोपित से संपर्क किया तो उसने वर्ष 2012 में एक मंदबुद्धि युवक से उसका विवाह करा दिया। इस काम में आरोपित के साथ एक व्यक्ति और मिला था, जिसने पीड़िता के पति को अपने पास नौकरी पर रखा हुआ था।

पीड़िता ने बताया कि उनके पति के नाम पर गांधी रोड पर संपत्ति थी, जिसे परमानंद के साथी ने हड़पकर कौडिय़ों के भाव बेच दिया। वहीं, आरोपित परमानंद फिर से पीड़िता के साथ उसे डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने लगा। डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि परमानंद पुरी और उसकी पत्नी पूनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments