Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandमोइला टॉप में हुई ‘मेरे गांव की बाट फिल्म के गानों की...

मोइला टॉप में हुई ‘मेरे गांव की बाट फिल्म के गानों की शूटिंग

विकासनगर(आरएनएस)।  जौनसारी फिल्म ‘मेरे गांव की बाट के गानों की शूटिंग मोइला टॉप में की गई। मोइला टॉप की प्राकृतिक खूबसूरती देखकर फिल्म के लेखक और निर्देशक अनुज जोशी अभिभूत नजर आए। उन्होंने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए जौनसार बावर सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन में से एक है। ‘मेरे गांव की बाट फिल्म के दूसरे चरण की शूटिंग जौनसार बावर में चल रही है। इस फिल्म की पहली बार मोइला टॉप पर शूटिंग हो रही है। इस दौरान फिल्म के लेखक व निर्देशक अनुज जोशी ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के लिहाज से जौनसार बावर के ग्रामीण दृश्यों के साथ ही बांज, बुरांश और घने-घने जंगलों के बीच में छोटे-छोटे बुग्याल फिल्म के गानों की शूटिंग के लिए उपयुक्त स्थान है। फिल्म के लिए ‌हर प्रकार की लोकेशन जौनसार बावर में मिल रही है। इसके दृश्य दर्शकों को अत्यंत पसंद आएंगे। फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्ट केएस चौहान ने कहा कि जौनसार बावर में फिल्म बनाने का उद्देश्य यहां के अत्यंत सुंदर स्थानों को प्रचारित-प्रसारित करना है। इससे तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा मिले और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों। उन्होंने कहा है कि बावर क्षेत्र में फिल्म के गीतों की अधिकांश शूटिंग हो गई है। अब लाखामंडल, गढ़ बैराट आदि स्थानों पर भी शूटिंग होगी। शूटिंग के दौरान फिल्म के अभिनेता अभिनव चौहान, अभिनेत्री प्रियंका, गुड्डी चौहान, रीना चौहान, अमित चौहान आदि के अलावा फिल्म के मुख्य सहायक निदेशक दीपक नेगी, कैमरा मैन हरीश नेगी, अमित वी कपूर, प्रोड्यूसर मैनेजर विजय वि. शर्मा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments