नई दिल्ली । शादियों का सीजन शुरू है और सोने के दाम ऊंचाई पर है। आज 10 ग्राम सोने के दाम 61,895 रुपए पर पहुंच गए। इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि सोने के दाम 67 हजार तक जा सकते हैं। इससे पहले इसी साल 4 मई को सोना अपने ऑल टाइम हाई पर था। तब इसकी कीमत 61,646 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। अगर सोने के दाम कम न हुए तो शादियों के इस सीजन में उन लोगों को जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी जिन्होंने जेवरात खरीदने हैं।
सोने के वायदा भाव की आज शुरुआत तेजी के साथ हुई। पहले 100 रुपए कीमत बढ़ी लेकिन धीरे-धीरे कीमत पांच सौ तक पहुंच गई। शाम तक कीमत का नया अपडेट सामने आएगा। वैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत तेजी के साथ हुई, लेकिन बाद में चांदी के वायदा भाव नरम पड गए। ष्टशद्वद्ग& पर सोना 2,014.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,012.40 डॉलर था।
Recent Comments