Friday, September 27, 2024
HomeStatesUttarakhandभारतीय सैन्य नर्सिंग सेवा में चयनित हो शिल्पी ने बढाया हरिद्वार व...

भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवा में चयनित हो शिल्पी ने बढाया हरिद्वार व प्रदेश का गौरव

परिवार में खुशी व हर्ष की लहर

हरिद्वार  (कुलभूषण)   हरिद्वार की   बेटी शिल्पी लखेडा सुपुत्री दिनेश लखेडा ने भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवाओं में दिया लेफ्टिनेंट के पद पर योगदान ।शिल्पी लखेडा के पिता दिनेश लखेडा जिला ब्लड बैंक में कार्यरत है। बेटी की इस सफलता पर खुशी व्यक् करते हुए उन्होने बताया कि बेटी की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी व हर्ष की लहर है। परिवार में मिलने वालो के शुभकामनाए के लिए संदेश व फोन आ रहे है। उन्होने बताया कि शिल्पी ने जनवरी 2024 में एम एन एस के लिए परीक्षा दी थी जिसमे लगभग27000बच्चों ने परीक्षा दी थी उसमे से1416बच्चे चुने गए जिसमे शिल्पी की रेंक 99थी फिर इनकामार्च2024में इंटरव्यू और मेडिकल दिल्ली छावनी में हुआ जिसमें इन्होंने उसे क्लियर किया सेना में451 बच्चे नियुक्त होने हैं और पहले 198 बच्चों में शिल्पी लखेडा को मिलेट्री हॉस्पिटल झांसी में योगदान देना है जिसमे इनको एक बार फिर मेडिकल क्लियर कर योगदान दिया जाएगा
माता दीपाली लखेडा दादी शिवदेई लखेडा ने शिल्पी की इस उपलब्धि के लिए उसे आशीर्वाद और खुशी व्यक्त की है दोनों भाइयों अर्पित लखेडा अमन लखेडा बुआ आशा पोखरियाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमे गर्व है शिल्पी पर।
दिनेश लखेडा ने बताया कि शिल्पी शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल आती थी अपनी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर से की उसके बाद इन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई स्टेट राजकीय  नर्सिंग कॉलेज देहरादून से 2023 में पूर्ण की और आज वह भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवाओं में लेफ्टिनेंट के पद पर योगदान दिया है । इस अवसर पर डा संजय पालीवाल पूर्व सभासद डा सत्यनारायण शर्मा पूर्व मेयर अनिता शर्मा पूर्व मेयर मनोज गर्ग डा सुनील बत्रा  पूर्व सभासद मुकेश त्यागी डा मोना शर्मा डा विशाल गर्ग प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा प्रेस क्लब महासचिव डा प्रदीप जोशी पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल कुलभूषण शर्मा अजय घनसेला डा राजेन्द्र पाराशर उमेंश पालीवाल गोपाल बडौला सहित नगर के विभिन्न संस्थाओ से जुडे लोगो ने परिजनो को शुभकामनाए देते हुए बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments