ऋषिकेश, ऋषिकेश-हरिद्वार बाईपास मार्ग पर स्थित भट्टोंवाला क्रासिंग में ट्रेन आने से पूर्व बंद हो रहा एक बैरियर कार से टकरा गया। इससे वह खुला ही रह गया। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी समीप ही तैनात थे। उन्होंने आनन फानन ट्रैफिक रोक दिया। जिसके बाद ट्रेन भी गुजर गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
योगनगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश से रविवार की शाम करीब छह बजे उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रवाना हो रही थी। एक्सप्रेस के गुजरने का समय देखकर श्यामपुर बाईपास स्थित भट्टोंवाला में सड़क पर क्रासिंग का बैरियर रेलवे कर्मी ने बंद करना शुरू कर दिया। इस बीच लोग में वाहन को जल्द से जल्द क्रासिंग पार करने की होड़ मच गई। इसी दौरान एक कार ऋषिकेश की ओर वाले फाटक से टकरा गई। इससे फाटक बंद नहीं हो पाया।
वहीं सामने से ट्रेन का हार्न भी सुनाई देने लगा। इससे रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस बीच समीप ही तैनात पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। उन्होंने ट्रैफिक को रोक दिया। इसी दौरान तेजी से ट्रेन गुजर गई। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि श्यामपुर बाईपास ही नहीं बल्कि श्यामपुर खदरी रेलवे फाटक पर भी हमेशा चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जब यह ट्रेन यहां से गुजर रही थी तो मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद थे। जिन्होंने मौके की नजाकत को समझते हुए यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को रोक दिया। जिस कारण बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने बताया कि इस रूट पर कोई भी रेल सेवा बाधित नहीं हुई।
Recent Comments