Tuesday, December 24, 2024
HomeTrending Nowक्षेत्रीय समस्याओं को लेकर शास्त्री नगरवासियों ने की बैठक, उठाई 'एक वार्ड...

क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर शास्त्री नगरवासियों ने की बैठक, उठाई ‘एक वार्ड एक पार्षद’ की मांग

देहरादून(सुनील घिल्डियाल), जनपद के शास्त्री नगर में आए दिन हो रही समस्याओं से परेशान होकर क्षेत्रीय लोगों ने शिव मंदिर के मीटिंग हाल में एकत्रित होकर अपनी समस्याओं को लेकर एक साथ आवाज उठाते हुए “एक वार्ड एक पार्षद” की मांग उठाते हुए एकता का प्रमाण प्रस्तुत किया, सभी का मानना है कि अभी तक हमारे क्षेत्र को 4 पार्षदों की झोली में डाल रखा है, हम लोग जब भी कोई समस्या पार्षदों को बताते हैं तो उनका एक ही जवाब होता है कि यह हिस्सा मेरे वार्ड में नहीं आता जिस कारण सही तरह से समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है, बैठक में समस्त क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि इस शास्त्री नगर को अलग कर एक ही वार्ड बनाया जाए ताकि हम एक ही पार्षद को पकड़कर काम करवा सकें, लोगों की यह भी मांग है कि नाले के ऊपर बने स्लैब को तोड़कर उसकी सफाई करते हुए उसे गहरा किया जाए स्लैब ना डालकर लोहे का जाल लगाया जाए ताकि नाले में लोगों द्वारा घर के कपड़े ना डाले जा सकें और सफाई करने में दिक्कत ना हो, जो भी कपड़े कूड़ा-करकट डाले नगर निगम उसका चालान काटे । उपस्थित नारी शक्ति का कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गयी तो समस्त शास्त्री नगर आगामी चुनाव का घोर विरोध करेगा।
उपस्थित सभी समाजसेवियों व लोगों द्वारा हस्ताक्षर अभियान कर इस मुहिम को मिलकर आगे बढ़ाने की शपथ ली गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments