Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandवरिष्ट पत्रकार सोमवारी लाल उनियाल की पुस्तक “बोए जो सपने” का हुआ...

वरिष्ट पत्रकार सोमवारी लाल उनियाल की पुस्तक “बोए जो सपने” का हुआ लोकार्पण

देहरादून, वरिष्ट पत्रकार सोमवारी लाल उनियाल जी के 80 वें जन्मदिवस के अवसर पर उनकी पुस्तक “बोए जो सपने” का लोकार्पण स्थानीय प्रेस क्लब में किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की जानी माने विशिष्ट अतिथियों ने समारोह में भाग लिया। पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, प्रदेश के पूर्व डीजीपी अनिल रतूडी़, सचिव राधा रतूडी़, पूर्व आईएएस चन्द्र सिंह और जानीमानी साहित्यकार डा.सविता मोहन उपस्थित रही।सभी गणमान्य व्यक्तियों,पत्रकारों और अधिकारीगणों ने पुस्तक विमोचन समारोह में भाग लिया और वरिष्ठ पत्रकार सोमवारी लाल उनियाल को उनके जन्मदिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments