Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowआशीष गुसाई और वीरेन्द्र पोखरियाल को जिताने वरिष्ठ कांग्रेसियों ने की अपील

आशीष गुसाई और वीरेन्द्र पोखरियाल को जिताने वरिष्ठ कांग्रेसियों ने की अपील

देहरादून, नगर निगम देहरादून के चुनाव मेें खड़े प्रत्याशी जोरशोर से प्रचार में जुट गये, गुरूवार को वार्ड 52 के प्रत्याशी आशीष गुसाई के चुनाव कार्यालय उद्घाटन के शुभ अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने युवा प्रत्याशी को आश्रीवाद दिया।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने देहरादून के बिगड़ते सौंदर्य पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब परिवर्तन लाना है और हमें कांग्रेस के पार्षदों और मेयर को जिताना ही होगा। पूर्व कैबिनेट शूरवीर सजवान कहा कि कांग्रेस का हाथ मजबूत करने से दून का विकास संभव है।
कांग्रेस पार्टी संगठन के वरिष्ठ नेता प्रभुलाल बहुगुणा और महेंद्र सिंह नेगी गुरु जी ने कहा कि पूरे शहर के साथ साथ वार्डो में भी भाजपा की निष्क्रियता के कारण देहरादून की छवि बिगड़ती जा रही है इसलिए मेयर में वीरेंद्र पोखरियार और पार्षद में आशीष गुसांई को विजयश्री दिलाने की अपील की, वरिष्ठ कांग्रेस विजय चौहान ने कहा कि वार्ड 52 की सीट पर बाहरी व्यक्ति वर्षो से जमा हुआ था पर एक भी कार्य क्षेत्र में नहीं हुआ। अब परिवर्तन करना जरूरी है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सत्या पोखरियाल, पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस के महासचिव विनोद चौहान ने कहा मेरे द्वारा प्रधान तक जितना कार्य किया था आज तक बीस वर्षो तक कुछ भी नया कार्य नहीं हुआ। लोग अबकी बार बदलाव चाहते हैं। मंच का संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता त्रिलोचन सजवान और महेंद्र सिंह नेगी ने किया । राज्य आंदोलकारी परिवार के प्रदीप कुकरेती और आंदोलनकारी सदस्यों ने भी आंदोलनकारी आशीष गुसाई को अपना आशीष दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments