Saturday, January 25, 2025
HomeNationalवरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से दिया इस्तीफा

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। बता दें कि गुलाम नबी आजाद काफी लंबे समय से नाराज चल रहे थे। आजाद ने इस संबंध में सोनिया गांधी को चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें राहुल गांधी पर हमला बोला गया है। उन्होंने इस खत में राहुल पर बचकाने व्यवहार का आरोप लगाया और कांग्रेस की खस्ता हालात और में 2014 लोकसभा चुनाव में हार के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है।
सोनिया गांधी को लिखी गई 5 पेज की चिट्ठी में गुलाम नबी आजाद ने लिखा है। जनवरी 2013 में राहुल गांधी को आपके द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष बनाया गया। उसके बाद पार्टी में मौजूद सलाह-मशविरे के सिस्टम को उन्होंने खत्म कर दिया। सभी वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को साइडलाइन कर दिया गया और बिना अनुभव वाले चाटुकारों की मंडली पार्टी को चलाने लग गयी |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments