Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowजिलाधिकारी से मिलकर सीनियर सिटीजन ने रखा अपना पक्ष

जिलाधिकारी से मिलकर सीनियर सिटीजन ने रखा अपना पक्ष

हरिद्वार 20 जनवरी (कुल भूषण) बीएचइएल ऑडीटेरियम हरिद्वार  में सिनियर सिटिजन फोरम के सर्वेश गुप्ता एवं  एम के रैना के नेतृत्व में जिलाधिकारी हरिद्वार से वरिष्ठ नागरिको के लिए 2007 में लागू हुए कानून को इम्प्लीमेंट कराने हेतु भेंट की जिसमें वरिष्ठ नागरिको के लिए पुलिस मेडिकल साधारण जरूरतों राज्य सरकार ओल्ड एज होम्स डे केयर सेंटर आदि के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया  बैठक में शिक्षा विभाग चिकत्सा विभाग शासनिक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

हरिद्वार के वरिष्ठ नागरिक महासभा के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि वरिष्ठ कि वरिष्ठ नागरिको की जरूरतों का एवं उनकी सुरक्षा के खास ख्याल रखना अति आवश्यक है।
बैठक में वरिष्ठ नागरिक सीनियर सिटिजन गवर्नमेंट वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के पदाधिकारी श्रीराम गुप्ता कैलाश केशवानी शिव कुमार गुप्ता मधुसुदन अग्रवाल चौ चरण सिंह बाबूलाल सुमन धर्मानन्द कंडवाल आर डी अग्रवालए सतीश चन्द्र शर्मा दिनेश चन्द्र सकलानी महेंद्र कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments