Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowपिथौरागढ़ : बूंदी से नेपाल को बीआरओ का सीमेंट भेजने का वीडियो...

पिथौरागढ़ : बूंदी से नेपाल को बीआरओ का सीमेंट भेजने का वीडियो हुआ वायरल, जिप सदस्य ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र

पिथौरागढ़, बूंदी से नेपाल को बीआरओ का सीमेंट भेजने का वीडियो वायरल हुआ। जिसके चलते बीआरओ की घपलेबाजी तथा भष्ट्राचार का बड़ा मामला सामने आ गया है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी मजिस्ट्रीयल जांच किए जाने की मांग की। साथ में कहा कि स्थानीय पुलिस बीआरओ के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर पृथक से इसकी जांच करे।

धारचूला में तवाघाट लीपूलेख मोटर मार्ग में बीआरओ का सरकारी ट्रक सीमेंट बूंदी से लगे नेपाली सीमा पर खाली कर रहा है। उसके बाद मजदूर सीमेंट को नेपाल ले जा रहे है। काली नदी का जल स्तर काफी कम है। माना जा रहा है कि यह वीडियो जाड़ों के समय का होगा। जब नदी में पानी कम रहता है।
वीडियो आज सुबह से सोशियल मीड़िया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने बीआरओ के वर्षो से चल रहे इस गौरखधंधे की पुष्टि कर दी है। अभी तक स्थानीय प्रशासन या पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में नहीं लिया है।

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज जिलाधिकारी को ईमेल से पत्र भेजकर इसकी जांच की मांग उठा दी है। कहा कि गूंजी में सीमेंट व डीजल नहीं होने से बीआरओ सड़क नहीं खोल पा रहा है। स्थानीय मजदूरों को रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है। यहां बीआरओ नेपाल सीमेंट बेचकर लाखों रुपये का घोटाला वर्षो से कर रहा है। पहली बार इसका साक्ष्य बाहर निकला है।
मर्तोलिया ने बताया कि 8 जुलाई को जिला पंचायत की बैठक में पहली बार बीआरओ के कमान अधिकारी तथा सभी ओसी को भी बुलाया गया है। इस बैठक में आज दिए पत्र की जांच का मामला उठाया जायेगा।
इस वायरल वीडियो को भी सदन में दिखाया जायेगा।
जिपं सदस्य के पत्र के बाद यह वीड़ियो जांच का भाग बन गया है। अगर इस पर ठीक ढंग से जांच हुई तो बीआरओ की परेशानी बढ़ सकती है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments