Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandशहर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी का...

शहर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, जनपद नैनीताल के पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात हरीश वर्मा की अध्यक्षता में पुलिस बहुउदेदशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में सीपीयू एवं यातायात पुलिस अधिकारी कर्मचारी गणों के साथ शहर हल्द्वानी में सुगम एवं सुरक्षित यातायात बनाये जाने के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गई।
उक्त गोष्ठी में शहर हल्द्वानी को सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को बनाये जाने हेतु उपस्थित समस्त सीपीयू/यातायात पुलिस अधिकारियों, कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया |

शहर हल्द्वानी में होने वाले वीवीआईपी मूवमेंट होने की स्थिति में जनता को सुगम यातायात व्यवस्था देने एवं राजनीतिक,धार्मिक आयोजनों के दौरान डायवर्जन प्लान के बारे में चर्चा की गई जिसमें कर्मचारी गणों द्वारा डायवर्जन में आने वाली परेशानियों विचार विर्मश किये गये, तथा शहर के निम्न पांच रूट के बारे में जानकारी दी गयी।

+नारी मन काठगोदाम से खेड़ा गोला पुल होते हुए तीन पानी बाईपास बरेली रोड तक
+नारी मन काठगोदाम से सीधे हाइडिल तिकोनिया कालाढूंगी चौराहा गांधी इंटर कॉलेज चौराहा होते हुए मंडी तीन पानी तिराहा
+कॉल टैक्स से पंचक्की होते हुए चंबल पुल लालडॉट कालाढूंगी रोड
+कालाढूंगी तिराहा से अर्बन बैंक मुखानी लाल डांट से कुसुम खेड़ा कमालुआगंजा कालाढूंगी रोड
+सिंधी चौराहे से आईटीआई टीपी नगर पंचायत घर रामपुर रोड

 

शहर के अंदर डायवर्जन वाले स्थान के बारे में चर्चा की गई कि शहर में किसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजन होने पर आईटीआई तिराहे से कैंसर अस्पताल लाइव लाइन तिराहा क्रियाशला होते हुए नीलकंड अस्पताल की ओर आईटीआई यह मार्ग वनवे किया जाएगा, इसी प्रकार कैंसर अस्पताल से एसडीएच की ओर निकलने वाले मार्ग को वनवे किया जाएगा।
शहर में कार्यक्रम आयोजन के दौरान पार्किंग व्यवस्था के बारे में विचार-विमर्श किया गया तो ं एमबी इंटर कॉलेज मैदान क्रियाशाला की ओर टीपी नगर से हौंडा के मध्य गांधी इंटर कॉलेज पार्किंग हनुमान मंदिर से नीचे एसबीआई कुसुम खेड़ा से ऊंचा पुल कॉलटैक्स से हाईडिल की ओर टीपी नगर के नीचे रामपुर रोड इसके अतिरिक्त एचएन इंटर कॉलेज की पार्किंग सरगम सिनेमा की पार्किंग उत्थान मंच हीरानगर एवं शिशु मंदिर एफटीआई के सामने पार्किंग व्यवस्था बनाने हेतु संबंधित विभागों से वार्ता की जाएगी।

 

यातायात पुलिस एवं सीपीयू के कर्मचारी गणों द्वारा डायवर्जन पॉइंट में सहयोग हेतु पीएसी के कर्मचारी एवं बैरियर की आवश्यकता के सम्बन्ध में एसपी यातायात नैनीताल को बताया गया तथा उनके द्वारा यातायात व्यवस्था को दुररूत रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस की मांग की जायेगी।
शहर में होने वाली जाम की समस्या एवं यातायात के दबाव को कम करने के सम्बन्ध में भी चर्चा करते हुये उपायों के बारे में भी विचार विमर्श किये गये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments