(शेखर पपनै)
अल्मोड़ा, विश्व जनसंख्या दिवस पर एक गोष्ठी पूर्व संध्या पर आयोजित की गई | जिसमें सभी वक्ताओं ने बोलते हुए बढ़ती जनसंख्या पर चिंता प्रकट की, और कहा अगर जल्द से जल्द इस पर कोई कानून नहीं बना तो सभी को भोजन, चिकित्सा, पानी, शिक्षा, रोजगार, घर, गेस, पेट्रोल, बिजली, आदि उपलब्ध कराना सरकार के लिये सम्भव ही नहीं कठिन है हो पाएगा | गोष्ठी में यह बात भी उभर कर आई कि दो से अधिक बच्चे होने पर सरकार को इस तरह के लोगों को सरकारी सुविधाओं से वंचित कर और किसी भी प्रकार के चुनाव में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए | देश में एक संविधान , एक विधान होना चाहिए |
गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. जे. सी. दुर्गापाल ने की, कार्यक्रम में बालम नेगी, नितेज, भुवन, सुंदर, भाष्कर, केशर, श्रीं चंद्र मानी भट्ट, श्रीमती रीता दुर्गापाल, मीता उपाध्याय, दया कृष्ण कांडपाल, पुष्पा सती, गिरीश मल्होत्रा, मनोज सनवाल आदि मौजूद रहे |
Recent Comments