Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandसूचना का अधिकार अधिनियम 2005 पर मसूरी में होगी गोष्ठी

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 पर मसूरी में होगी गोष्ठी

मसूरी, आगामी 10 अगस्त को मसूरी में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 पर एक गोष्ठी का आयोजन होगा । गोष्ठी में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में राज्य सूचना आयुक्त योगश भट्ट भाग लेंगे । यह पहला अवसर होगा जब मसूरी में सूचना अधिनियम बनने के दो दशक में इस विषय पर गोष्टी होगी । गोष्टी से आम नागरिक सूचना अधिनियम की प्रासंगिकता को समझ सकेंगे । गोष्टी का आयोजन स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट करेगी । यह निर्णय आज यहॉ हुई यूनियन बैठक में लिया गया ।
यूनियन अध्यक्ष प्रदीप भण्डारी ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद देश के नागरिकों को अनेक मौलिक अधिकार प्राप्त हुए हैं । साथ ही समय की आवश्यकता के अनुसार अनेक अन्य अधिकार भी देश की संसद ने पास किए हैं । उन्हीं में से एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण अधिकार है सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 । आज इस अधिकार ने देश में सरकार के कामकाजों के प्रति पारदर्शिता की एक नई क्रान्ति को जनम दिया है । मगर जन जागरूकता के अभाव में आज भी अनेक लोग इस महत्वपूर्ण कानून का लाभ नहीं ले पा रहे हैं । इसी के मध्यनजर ‘स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स’ मसूरी इकाई ने नगर में आगामी 10 अगस्त को एक सूचना के अधिकार पर एक गोष्टी का आयोजन रखा है । बैठक में प्रदीप भण्डारी, दीपक सक्सेना, उपेन्द्र लेखवार, अमित गुप्ता, दीपक रावत, सुमित कंसल समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments