Wednesday, January 15, 2025
HomeStatesUttarakhandगढ़वाल विवि : सेमेस्टर परीक्षा के लिये एक जून 2021 से भरे...

गढ़वाल विवि : सेमेस्टर परीक्षा के लिये एक जून 2021 से भरे जायेंगे ऑनलाइन आवेदन पत्र

 

देहरादून, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि विवि के श्रीनगर गढ़वाल, टिहरी व पौड़ी कॉलेज परिसर, निजी व्यवसायिक कॉलेज, व समस्त सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेजों में ऑड सेमेस्टर परीक्षा के लिए एक जून 2021 से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि घोषित की है। समस्त छात्र-छात्राएं 20 जून तक आवेदन पत्र भर सकते हैं।
विवि के परीक्षा नियंत्रक की ओर से शनिवार को जारी बयान के अनुसार यह परीक्षा स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर व बैक पेपर के पात्र समस्त अभ्यर्थियों के लिए आयोजित होगी। आवेदन पत्र भरने के लिए विवि की वेबसाइट www.online.hnbgu.ac.in पर जाना होगा।

आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 25 जून तक आवेदन पत्र जमा करने की रशीद अपने-अपने कॉलेज व विवि में जमा करनी होगी। गढ़वाल विवि से करीब 120 निजी व्यवसायिक कॉलेज, 18 सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेज व श्रीनगर गढ़वाल, टिहरी व पौड़ी कॉलेज परिसर शामिल हैं जो आवेदन के पात्र होंगे। विवि की ओर से परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments