Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandसात नहीं 14 जून से दून में होगा उत्तराखंड़ विधानसभा का ग्रीष्मकालीन...

सात नहीं 14 जून से दून में होगा उत्तराखंड़ विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र

देहरादून, उत्तराखंड़ विधानसभा का आगामी सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण(भराड़ीसैंण) के स्थान पर अब 14 जून से देहरादून में होगा। प्रदेश सरकार ने सत्र का स्थान और उसकी तारीख बदल दी है। सरकार ने विधानसभा सत्र गैरसैंण में सात जून से करने का निर्णय किया था। इस परिवर्तन का प्रमुख कारण बीच सत्र में राज्यसभा चुनाव, चारधाम यात्रा पर भारी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं की व्यवस्था का दबाव और सभी जिलों में चल रही पुलिस भर्ती को माना जा रहा है।
विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग की ओर से इस संबंध में सचिव विधानसभा को सूचना दे दी गई है। प्रमुख सचिव हीरा सिंह बोनाल के आदेश पर अपर सचिव महेश चंद्र कौशिवा की ओर से जारी पत्र में पूर्व में जारी कार्यक्रम में संशोधन किए जाने का जिक्र है।

विधानसभा सचिव को भेजे पत्र में कहा गया है कि राज्य की पांचवी विधानसभा का दूसरा सत्र 14 जून मंगलवार से 20 जून सोमवार तक देहरादून विधानसभा भवन में आहूत किया जाए। इससे पूर्व विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग ने सात जून से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा में सत्र आहूत करने का कार्यक्रम विधानसभा सचिव को भेजा था।
भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय और बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने विधानसभा सत्र के स्थान और तारीख में परिवर्तन की मांग की थी। दोनों ने ही इस संबंध में पत्र लिखा था। किशोर ने संसदीय कार्यमंत्री से तो मोहम्मद शहजाद ने विधानसभा अध्यक्ष से गैरसैंण के स्थान पर देहरादून में सत्र आहूत करने का अनुरोध किया था। संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से भी एक बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों ने गैरसैंण में सत्र न आहूत करने का आग्रह किया था।

शासन और पुलिस के अधिकारियों से चर्चा के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी सत्र की तारीख व स्थान बदलने के संकेत दिए थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि चारधाम यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। सभी जिलों में पुलिस भर्ती चल रही है।
ऐसी स्थिति में गैरसैंण में विधानसभा सत्र की व्यवस्था करना चुनौतीपूर्ण होगा। इसके अलावा उन्होंने राज्यसभा चुनाव का भी जिक्र किया जो 10 जून को देहरादून में होना है, जबकि सत्र गैरसैंण में तय कर दिया गया था। इस दुविधा से बचाव के लिए उन्होंने सत्र का स्थान व तारीख बदलने के संकेत दिए थे।

 

शराबी पति द्वारा अप्राकृतिक सेक्स, भूखी रखना, मारपीट और अब मिल रही जान मारने की धमकी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

हल्द्वानी, शराबी पति द्वारा अप्राकृतिक सेक्स, भूखी रखने, मारपीट और जान से मारने की धमकियों से त्रस्त एक पत्नी दो साल से मायके में है। अब उसके पति ने उसके मायके में आकर ही धमकी दी है कि यदि वह आज यानी 30 मई तक अपनी ससुराल नहीं लौटी तो उसे जान से मरवा देगा। डरी सहमी पीड़िता पुलिस की शरण में पहुंची है। पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मामला वनभूलपुरा पुलिस थाना क्षेत्र का है।

मिल रही जानकारी के अनुसार वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली पीड़िता की शादी आज से नौ साल पहले वर्ष 2013 में बरेली के बहेड़ी निवासी एक युवक से हुआ था। मुस्लिम रीति रिवाज के साथ संपन्न हुए इस विवाह के बाद पीड़िता को दो बच्चे भ्ज्ञी हुए। बड़े बेटे की उम्र इस समय छह वर्ष और छोटभ् बेटी की उम्र चार वर्ष है।

पीड़िता का कहना है कि निकाह के बाद से ही उसके पति का व्यवहार उसके प्रति क्रूरतापूर्ण ही रहा। वह आए दिन शराब पीकर आता और बीवी के साथ मारपीट करता। पीड़िता परिवार को बनाए रखने और लोकलाज के डर से इस बात को दबाए रही। जब पति की हरकते बढ़ीं तो पीड़िता ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया इऔर उन्होंने दामाद को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया।

लेकिन पति पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। वह शराब पीकर घर आता और पत्नी व बच्चों को मारने की धमकी देता। लेकिन अचानक पति का स्वभाव बदला और वह शरबा पीकर पत्नी के साथ unnatural sex करने लगा। बीवी असहज होती तो उसे मारने व घर से निकालने की धमकियां देने लगा।

पीड़िता का आरोप है कि वह कहता कि यदि उसने तलाक लिया तो वह अने गुंडों से उसे मरवा देगा। पति की हैवानियत बढ़ी तो बीवी बच्चों को लेकर दो साल पहले मायके चली गई। तब से वहीं है। पीड़िता के अनुसार 27 मई को पति उसके मायके आया और चेतावनी देते हुए कहा कि 30 मई तक यदि वह उसके साथ घर नहीं लौटी तो उसे जान से मरवा देगा।

डरी सहमी पत्नी कल रात वनभूलपुरा पुलिस थाने पहुंची और अपनी पूरी व्यथा पुलिस को सुनाई। पुलिस ने हवसी पति के खिलाफ domestic violence व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments