Saturday, January 18, 2025
HomeNationalपति को दूसरी महिला संग देख भड़की पत्नी, अपने ही 5 बच्चों...

पति को दूसरी महिला संग देख भड़की पत्नी, अपने ही 5 बच्चों का घोंट दिया गला!

जर्मनी में एक महिला ने अपने ही पांच बच्चों की हत्या (Mother Killed Her Kids) कर दी. वह अपने पति के दूसरी महिला के साथ अफेयर (Husband Affair) से नाराज थी. बच्चों को मारने (Children Murder) से पहले उसने पति को मैसेज किया कि वो अब उन्हें कभी नहीं देख सकेगा.

कोर्ट ने इस मामले में महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

‘मिरर यूके’ के मुताबिक, दूसरी महिला के साथ अपने पति की तस्वीर देखने के बाद 28 वर्षीय क्रिस्टियन (Christiane K) भड़क उठी. उसने 3 सितंबर, 2020 को जर्मनी के सोलिंगन (Germany, Solingen) में अपने पांच बच्चों का गला घोंट दिया. क्रिस्टियन के कुल 6 बच्चे थे.

कोर्ट में बताया गया कि सभी बच्चों की उम्र 11 वर्ष से कम थी. पांच बच्चों की बाथटब में डूबने या दम घुटने से मौत हुई. इससे पहले बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाया गया था. हत्याओं को अंजाम देने के बाद क्रिस्टियन ने उनके शवों को तौलिये में लपेटकर बिस्तर में रख दिया. उसका सबसे बड़ा बेटा, जो उस समय 11 वर्ष का था, बच गया क्योंकि वह उस समय घर से बाहर था.

खुद ट्रेन के सामने कूद गई महिला

बच्चों को मारने के बाद क्रिस्टियन आत्महत्या के लिए डसेलडोर्फ सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूद गई, लेकिन वह बच गई. जांच टीम का दावा है कि क्रिस्टियन ने अपने पति की तस्वीर दूसरी महिला के साथ देख ली थी. उसे पति के दूसरी महिला से संबंध होने का शक था. क्रिस्टियन ने हत्याओं को अंजाम देने से पहले पति को मैसेज टाइप किया था कि वह अब कभी अपने बच्चों को नहीं देख सकेगा.

कोर्ट ने सुनाई सजा

बीते दिनों कोर्ट ने क्रिस्टियन को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. मुकदमे के दौरान कोर्ट ने 40 से अधिक गवाहों को सुना. कोर्ट ने उसके इकलौते जीवित बेटे को उसकी दादी की देखरेख में भेज दिया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments