देहरादून, थाना रायपुर में 25 मई को अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 13 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर घर से ले जाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 217/23 धारा 363 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी बालावाला उ0नि0 राकेश पुण्डीर के सुपुर्द की गयी ।
प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए कुंदन लाल थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में दो पुलिस टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका के परिजनों से पूछताछ की गयी तो बालिका द्वारा कोई भी फोन प्रयोग करना नही बताया गया एवं बालिका के पास कोई भी फोन होने से मना किया गया। जिसके पश्चात बालिका के करीबी दोस्तों, पडोसियों, रिश्तेदारों से गहनता से पूछताछ की गयी।
पुलिस को जांच के दौरान पता लगा की लड़की ने चोरी छिपे अपने पिता के मोबाइल से इंस्टाग्राम पर एक आईडी बना रखी है जिसके माध्यम से वह फोटो, वीडियो शेयर किया करती थी तथा इंस्टाग्राम पर किसी अन्य व्यक्ति के सम्पर्क में थी। पुलिस टीम द्वारा बालिका की इंस्टाग्राम आईडी की जानकारी प्राप्त कर उसकी आईडी से शेयर किये गये वीडियो, फोटो का अवलोकन किया तो एक संदिग्ध आईडी प्राप्त हुई जिसके द्वारा बालिका की हर फोटो, वीडियो को लाईक व कमेन्ट किये गये थे, इसके पश्चात उक्त आईडी के माध्यम से आईडी यूज कर रहे व्यक्ति की जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त व्यक्ति का नाम विकास कश्यप होना पाया गया।
पुलिस टीम द्वारा प्राप्त इंस्टाग्राम आईडी व मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त कर पाये गये व्यक्ति के पते पर दिनांक 21.07.2023 को दबिश दी गयी जहां से जानकारी मिली की अभियुक्त विकास कश्यप घर से छुपकर अन्य स्थान पर दत्तावली गेसुपुर में रह रहा है जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विकास कश्यप उम्र 22 वर्ष को दत्तावली गेसूपुर जिला मेरठ से अपहरण व पोक्सो के अपराध में गिरफ्तार किया गया , जिसके कब्जे से नाबालिग बालिका उम्र 13 वर्ष को सकुशल बरामद किया गया।
नाम पता अभियुक्त
विकास कश्यप पुत्र तिलक राम निवासी दत्तावली गेसूपुर जिला मेरठ उम्र 22 वर्ष
सेंचुरी पल्स एंड पेपर पंतनगर विश्वविद्यालय की दो सौ एकड़ भूमि में करेगा वृक्षारोपण
नैनीताल (पंतनगर), विश्वविद्यालय को हरा भरा बनाने और कच्चे माल की उपलब्धता के परिपेक्ष में सेंचुरी पल्प एंड पेपर, गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवम् प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की दो सौ एकड़ भूमि पर यूकेलिप्टस का वृक्षारोपण करेगाय | सेन्चुरी पल्प एण्ड पेपर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय कौल एवं पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान की उपस्थिति में आज अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। सेन्चुरी पल्प एण्ड पेपर के सामाजिक वानिकी विभाग इस भूमि पर क्लोनल विधि से लगभग 2 लाख पौधों का रोपण करेगा, जिससे विश्वविद्यालय के आय में वृद्धि होगी। भविष्य में वृक्षारोपण के क्षेत्रफल में प्रतिवर्ष वृद्धि की जायेगी। इस वृक्षारोपण से सेन्चुरी पल्प एण्ड पेपर को कच्चे माल के रूप में लकड़ी की उपलब्धता आंशिक रूप से सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डा. सलिल तिवारी ने बताया कि विष्वविद्यालय फार्म की आय बढ़ाने तथा पर्यावरण संवर्धन हेतु हरित प्रयास के अन्तर्गत सेन्चुरी पेपर मिल के संयुक्त तत्वाधान में यूकेलिपटिस का रोपण किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत समस्त वृक्षों की आपूर्ति सेन्चुरी पेपर मिल, लालकुआं द्वारा किये जायेंगे, जिसकी देख-रेख विश्विद्यालय फार्म द्वारा होगी। इस परियोजना द्वारा प्रति एकड अनुमानित 80000 की आय सम्भावित होगी, जबकि वर्तमान में लगभग 47000 रूपये प्रति एकड की ही है। प्रथम चरण में 200 एकड में वृक्षा रोपण का अनुबंध किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप रूपये 8 करोड की आय 200 एकड से प्राप्त होगी। जिसके द्वारा अनुमानित आय 4 लाख प्रति एकड पांच वर्ष में होगी। प्रत्येक वर्ष सेन्चुरी पेपर मिल के द्वारा लगभग रूपये 50 हजार का प्रति एकड भुगतान विश्वविद्यालय को किया जायेगा। पांचवे वर्ष वृक्ष कटाई पर रूपये 2 लाख प्रति एकड अंतिम भुगतान किया जायेगा। यह आंकलन 2 कुन्तल प्रति वृक्ष के आधार पर है। परन्तु वृक्ष कटने पर अंतिम भुगतान वजन एवं वर्तमान आंकलन पर होगा। वैज्ञानिकों का मत है कि अंतिम भुगतान आंकलन से अधिक ही होगा। जोकि रूपये 5 से 6 लाख तक होगा। वृक्षारोपण से होने वाली आय विश्वविद्यालय फार्म की वर्तमान आय से 50 से 60 प्रतिशत अधिक होने की संभावना है।
इस अवसर पर सेन्चुरी पल्प एण्ड पेपर के एचआर हेड डॉ अरूण प्रकाश पाण्डेय, महाप्रबंधक नरेश चंद्रा, मुकुल रोहतगी, रविन्द्र कुमार सिंह तथा विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एसपी सिंह, डॉ० अरविन्द तोमर, डॉ० सलिल तिवारी, डॉ0 जयन्त सिंह सहित कई वैज्ञानिक एवम् अधिकारी उपस्थित रहे।
महानगर कांग्रेस जनों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
ॠषिकेश, महानगर कांग्रेसजनों ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार की निंदनीय घटना के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह व जयेंद्र रमोला ने कहा कि मणिपुर में जो विगत महीनों से हिंसा व महिलाओं के साथ जो अत्याचार किया जा रहा है वह बहुत ही शर्मनाक है ऐसी घटनाओं से देश की साख खराब हुई है यह बात चिंता जनक है कि मणिपुर में भाजपा सरकार द्वारा इस हिंसा को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है, और अभी तक लगातार हिंसक घटनाऐं हो रही है।
महिला अध्यक्ष नीलम तिवारी व राधा रमोला ने कहा कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा कई दिनों बाद सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देकर अपनी ज़िम्मेदारी से बच रही है और प्रधानमंत्री द्वारा इतने दिनों से चल रही हिंसा को रोकने के लिए शांति की अपील तक नही की गई जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । मणिपुर की हिंसा व महिलाओं के साथ बलात्कार और अत्याचार भाजपा सरकार की नाकामी की देन है ।
महंत विनय सारस्वत, सुधीर राय, नीलम तिवारी, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद जगत सिंह नेगी, पार्षद भगवान सिंह पंवार, ललित मोहन मिश्र, लल्लन राजभर, विक्रम भंडारी, ओम सिंह पंवार, चंद्रकांता जोशी, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, प्यारे लाल जुगरान, रूकम पोखरियाल, परमेश्वर राजभर, हरि राम वर्मा, मनीष जाटव, इमरान सैफी, मुकेश जाटव, राजेश शाह, जतिन जाटव, सावित्री देवी, गौरव अग्रवाल, मधु जोशी, विश्वजीत अधिकारी आदि मौजूद थे।
Recent Comments