Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowमथुरा घुमने गई युवती से पॉच लाख की मांग करने वाले की...

मथुरा घुमने गई युवती से पॉच लाख की मांग करने वाले की मोबाईल नंबर के जरिये तलाश जारी

भोपाल (Bhopal) . राजधानी भोपाल (Bhopal) के युवक-युवती की मथुरा (Mathura) घूमने के दौरान युवती की पेन ड्राइव गुम हो जाने के बाद उसमे सेव फोटो को वायरल करने की धमकी देकर अज्ञात आरोपी द्वारा लाखो की रकम मांगने के मामले मे पुलिस (Police) मोबाईल नंबर के आधार पर उसकी जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है. बताया गया है कि गुम पैन ड्राईव मे पीडीता के पर्सनल फोटो भी थे.

यह पेन ड्राइव किसी अज्ञात आरोपी के हाथ लग गई. इसके बाद आरोपी इन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देकर पीडीता को ब्लैकमैल करते हुए पॉच लाख रुपए की रकम मांग रहा है. पीड़ित के दोस्त ने इसकी शिकायत बागसेवनिया थाने में दर्ज कराई है. मामले मे बागसेवनिया पुलिस (Police) ने बताया कि साकेत नगर मे रहने वाला 21 वर्षीय युवक प्राइवेट नौकरी करता है.

अपनी शिकायत मे उसने पुलिस (Police) को बताया, बीती 14 जनवरी को अपनी महिला मित्र के साथ मथुरा (Mathura) घूमने गया था. ट्रिप मे घूमने के दौरान उनकी पेन ड्राइव गुम हो गई थी. वहॉ से वापस लौटने के बाद उसकी महिला मित्र को एक अज्ञात नंबर से फोन आया. दुसरी ओर से फोन करने वाले अज्ञात व्यकति ने उससे कहा कि उसके पास उसकी पेन ड्राइव है. इसमें उसके कई निजी फोटो हैं.

अगर वह पेन ड्राईव वो वापस ड्राइव चाहती है, पॉच लाख की रकम देना होगी. इसके साथ ही अज्ञात व्यक्ति ने उसे धमकी भी दी कि यदि रकम नहीं दी गई, तो वह उसके फोटो सोशल मीडिया (Media) पर वायरल कर देगा. इसके बाद से युवती से इसकी जानकारी अपने दोस्त को दी, ओर उसने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस (Police) के अनुसार युवक कि शिकायम पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. मामले मे पुलिस (Police) युवती के ब्यान दर्ज करने के साथ ही फोन नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपी की सुरागशी के प्रयास कर रह है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments