Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandवैकल्पिक मार्ग बनाकर यात्रियों को सुरक्षित निकाल रही एसडीआरएफ टीम

वैकल्पिक मार्ग बनाकर यात्रियों को सुरक्षित निकाल रही एसडीआरएफ टीम

टिहरी, घनसाली क्षेत्र के घनसाली–केदारनाथ मोटरमार्ग पर मुयालगांव के समीप मोटर पुल के ध्वस्त होने के कारण, SDRF टीम द्वारा घनसाली ने ग्रामीणों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया है।
SDRF टीम ने लगभग 1,00 से अधिक यात्रियों और ग्रामीणों को रोप की सहायता से सुरक्षित पार कराया। इसके साथ ही, एक स्थानीय नागरिक, जिनकी स्वास्थ्य स्थिति अत्यधिक खराब थी, उन्हें स्ट्रेचर के माध्यम से लाया गया और एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।
कमांडेंट एसडीआरएफ श्री मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर रेस्क्यू दल का राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है, और वे स्थिति को संभालने और प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए तत्पर हैं। वहीं श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग से भीमबली के बीच पैदल मार्ग पर फंसे हुए यात्रियों को एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा दुर्गम पहाड़ी रास्तों से होकर वैकल्पिक मार्ग बनाकर यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकाला जा रहा है।

रेस्क्यू कार्य में जुटी एसडीआरएफ :

राज्य में हुई भारी बारिश के दौरान SDRF उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा निम्नवत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाये गए एवं अनेक स्थानों पर टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है l निर्देशानुसार सेनानायक एसडीआरएफ श्री मणिकांत मिश्रा सभी एसडीआरएफ टीमों को High अलर्ट मोड पर रखा गया है :
-सतपुली: इंटर कॉलेज के पास मुख्य मार्ग पर गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग सुचारू किया गया।
-डीसीआर पौड़ी गढ़वाल: चीला बीन नदी में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया, कोई जनहानि नहीं।
-घनसाली: मुख्य मार्ग पर गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग सुचारू किया गया।
-घनसाली: गांव में बादल फटने से दो मृतक, एक घायल; टीम मौके पर।
-गोचर: बेल चोरी में मकान गिरा, एक महिला का शव बरामद।
-सरियापानी: चौखटिया द्वाराहाट में नदी का जलस्तर सामान्य, हल्की बारिश।
-सहस्त्रधारा: रायपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति के बहाने की सूचना पर सर्च आभियान
-बूढ़ा केदार: थाती गांव से टीम सकुशल वापस, 3 घर खाली कराए गए।
-लैंचोली: बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटना; टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी।
-देहरादून: भोगपुर सोडा सरोली में गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग सुचारू किया गया।
-उजेली: बोन क्षेत्र में बाढ़, कोई जनहानि नहीं; स्थिति सामान्य।
-देहरादून: जूडो के पास लैंडस्लाइड, एंबुलेंस फंसी; मार्ग खुला, एक घायल।
-धुमाकोट: जाति गांव बाजरो में जलभराव, टीम रवाना।
-केदारनाथ: जंगल चट्टी में फंसे लोग; टीम घटनास्थल हेतु रवाना।
-मोरी: इंटर कॉलेज के पास गिरे पेड़ की सूचना पर टीम रवाना।
-01 टीम केदारनाथ पोस्ट ओर 01 टीम लिनचौली से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए नीचे की ओर आ रही है, जबकि 01 एसडीआरएफ टीम सोनप्रयाग से पहाड़ी रास्तों से होते हुए ऊपर की ओर रेस्क्यू करने जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments