विकासनगर (देहरादून), सरदार महिला राजेंद्र जनजातीय (पीजी) कॉलेज साहिया में दूसरा जौनसारी-बावरी कवि सम्मेलन “आखर” लोक बोली-भाषा समिति जौनसार-बाबर द्वारा आयोजित किया गया:l बोली भाषा अंतर्गत जौनसारी बोली को संजोय रखने व आठवीं सूची में लाने हेतु प्रयास किया जा रहा हैl इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपनी बोली-भाषा को संजोय रखना है तथा इस बोली में अधिक से अधिक लेखक एवं पुस्तकों को लिखा जाना है जनमानस को जागरूक करना हैl इस कार्य को आगे बढ़ाने हेतु सकरात्मक रूप से संस्था प्रयासरत है l
इस जागरूकता अभियान अंतर्गत मुख्य अतिथि केएस चौहान संयुक्त सचिव, सूचना विभाग, पद्मश्री प्रेमचंद शर्मा, अनिल तोमर संस्थापक एसएमआर जनजाति (पीजी) कॉलेज साहिया आदि उपस्थित हुए।
जौनसारी कविगणों में खजान दत्त शर्मा जी, फकीरा सिंह चौहान “स्नेही”, अर्जुन शर्मा, राम सिंह तोमर, नारायण सिंह चौहान “द नारायण”, श्रीमती विनीता जोशी, सुरेश मनमौजी, बलराम सिंह चौहान (पौत्र वीर पूनकू जी), कुमारी सीमा शर्मा, कृष्ण शाह एवं रिंकू भारती आदि कवियों ने अपनी कविताएं पढ़ी, अंत में समिति द्वारा कवियों का सम्मान किया गयाl
समापन में जौनसारी भाषा को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने इस पर शोध हेतु व्याख्यान दिए तथा सभी का धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक श्रोता उपस्थित हुएl
https://fb.watch/ord0je2jXX/?mibextid=RUbZ1f
Recent Comments