Thursday, January 16, 2025
HomeNationalयूपी में 30 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर रहेंगे बंद, पहले...

यूपी में 30 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर रहेंगे बंद, पहले ये तय परीक्षाएं होंगी

उत्तरप्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा निर्णय लिया है। राज्य में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर को 30 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा। हालांकि पहले ये तय परीक्षाएं होंगी। इस दौरान आवश्यकता के अनुसार टीचर्स और अन्य स्टाफ आ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने आज (रविवार) लखनऊ में कोविड समीक्षा बैठक की। उन्होंने टीका उत्सव की शुरूआत की। राज्य में 6 हजार केंद्रों पर वैक्सीनेशन कार्य चल रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। ताकि सभी लोग वैक्सीन का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा, ‘सभी विभागों के कर्मचारियों को कोविड प्रबंधन के काम से जोड़ना जरूरी है।’ वहीं जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त मानव संसाधन लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन कार्य में एनएसएस, एनसीसी और सिविल डिफेंस की सेवाएं ली जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों, मेडिकल उपकरणों और ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखी जाए। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में पिछले वर्ष प्रदेश के सभी जनपदों ने कोविड प्रबंधन का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया था। इस बार भी हम टीम वर्क के साथ सभी के सहयोग से इस लड़ाई में जीत अवश्य हासिल करेंगे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि RT-PCR विधि से प्रतिदिन 01 लाख टेस्ट किए जाएं। सभी सरकारी तथा निजी टेस्टिंग लैब पूरी क्षमता के साथ कार्य करें। व्यापक कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए। सीएम ने कहा, ‘लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज, टी.एस. मिश्रा मेडिकल कॉलेज तथा इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज को डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में संचालित किया जाए। प्रत्येक कोविड अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए कम से कम 700 बेड की उपलब्धता अवश्य रहे। योगी आदित्यनाथ ने कोरोना कर्फ्यू का भी जिक्र किया। उन्होंने जिन जनपदों में प्रतिदिन कोरोना के 100 या उससे अधिक केस मिल रहे हैं। जहां कुल एक्टिव केसों की संख्या 500 से अधिक है। वहां रात्रि 09 बजे से सुबह 06 बजे तक ‘कोरोना कर्फ्यू लगाने को कहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments