Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalएसबीआई 406 करोड़ रुपये के बकाया की वसूली को छह एनपीए खाते...

एसबीआई 406 करोड़ रुपये के बकाया की वसूली को छह एनपीए खाते बेचेगा

नईदिल्ली, । देश का सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) करीब 406 करोड़ रुपये के बकाया की वसूली को छह गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) खातों की संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) को बिक्री की तैयारी कर रहा है।
एसबीआई जिन खातों को बेचने की तैयारी कर रहा है उनमें पटना बक्तियारपुर टोलवे (230.66 करोड़ रुपये का बकाया), स्टीलको गुजरात लि. (68.31 करोड़ रुपये का बकाया), जीओएल ऑफशोर लि. (50.75 करोड़ रुपये का बकाया), आंध्रा फेरो अलॉयज (26.73 करोड़ रुपये का बकाया), गुरु आशीष टैक्सफैब (17.07 करोड़ रुपये का बकाया) और जेनिक्स ऑटोमेशंस प्राइवेट लि. (12.23 करोड़ रुपये का बकाया) शामिल हैं।
एसबीआई की ओर से इन संपत्तियों की बिक्री के लिए निकाले गए नोटिस में कहा गया है कि नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप हम इन खातों को एआरसी/बैंक/एनबीएफसी/एफआई को बिक्री के लिए रख रहे हैं।
पटना बक्तियारपुर टोलवे के खाते की ई-नीलामी 23 फरवरी को होगी। जीओएल ऑफशोर की नीलामी 21 फरवरी को, जेनिक्स ऑटोमेशंस और गुरु आशीर्ष टेक्सफैब की नीलामी 15 फरवरी को, स्टीलको गुजरात और आंध्रा फेरो अलॉयज की नीलामी चार मार्च को की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments