नई दिल्ली। अगर आपका भी खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है तो यह खबर आपके लिए है। आज रात से अगले रविवार तक SBI की कुछ सर्विसेज कुछ समय के लिए बाधित रहेंगी। स्टेट बैंक ने ट्विटर पर इसकी सूचना अपने ग्राहकों को दी है। SBI के अनुसार 23 मई तक बैंक की इंटरनेट बैंकिंग, यानो एप, योना लाइट एप और यूपीआई सेवाओं का इस्तेमाल में आधा आएगी।
SBI ने बताया है कि मेनटेनेंस कार्यों के चलते बैंक की कुछ सर्विसेस शुक्रवार 21 मई से रविवार 23 मई तक बाधित रहेंगी। SBI के अनुसार सेवाओं में सुधार के लिए ये मेनटेनेंस वर्क किया जा रहा है। बैंक ने बताया कि 21 मई को रात 10:45 बजे से 22 मई की रात 1 बजकर 15 मिनट तक और फिर 23 मई 2021 को रात 02.40 बजे से लेकर सुबह 06.10 बजे तक बैंक सिस्टम में मेनटेनेंस का काम चलेगा। यानी इस दौरान अगर आप कोई ट्रांजैक्शन करना चाहेंगे तो नहीं हो सकेगा।
SBI खाते से भी कटे हैं 147.50 रुपये?
यदि आपका खाता भी भारतीय स्टेट बैंक में है और आपके पास भी पैसे कटने का मैसेज आया है तो यह खबर आपके लिए ही है। इन दिनों लोगों के एसबीआई खाते से करीब 147.50 रुपये काटने के मैसेज आ रहे हैं। लोग परेशान हैं कि यह मैसेज क्यों भेजे जा रहे हैं। लोग यह मैसेज लेकर बैंक की ब्रांच भी पहुंच रहे हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। बैंक ने खुद ही इसके बारे में लोगों को सूचित किया है। बैंक के अनुसार ये पैसे एसबीआई की ओर से ही डेबिट किए जा रहे हैं। बैंक एटीएम यानी डेबिट कार्ड के लिए मैनेटिनेंस चार्ज काटता है। यह चार्ज हर साल बैंक की ओर से ग्राहकों के खातों से काटे जाते हैं। बैंक ने खुद ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है और बताया है कि बैंक की ओर से चार्ज के रूप में 147.50 रुपये काटे जाते हैं।
बैंक ने किया ट्वीट
हाल ही में एक बैंक खाता धारक ने ट्वीट कर बताया था कि उसके खाते से बिना बताए पैसे काटे गए हैं। इसके बाद से एसबीआई ने इस ट्वीट का जवाब दिया और बताया है कि किस वजह से ये पैसे काटे गए हैं. बैंक की ओर से दिए गए जवाब में लिखा गया है, ‘यह जान लीजिए हर साल हर ग्राहकों को दिए जाने वाले एटीएम कम डेबिट कार्ड के मैंनटेनेंस के रूप में 147.50 रुपये डेबिट किए जाते हैं।’
We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better banking experience.#SBI #StateBankOfIndia #ImportantNotice #InternetBanking #OnlineSBI pic.twitter.com/LNMnKjORMR
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 20, 2021
.
Recent Comments