Saturday, January 11, 2025
HomeNationalएसबीआई ग्राहकों को दे रहा बड़ा कैशबैक ऑफर, जानिए कैसे उठाएं फायदा

एसबीआई ग्राहकों को दे रहा बड़ा कैशबैक ऑफर, जानिए कैसे उठाएं फायदा

नई दिल्लीः देश का सबसे बड़े बैंकों में शुमार एसबीआई समय-समय पर अपने ग्राहकों को बड़े-बड़े ऑफर्स देता रहता है। हर शख्स बिल पेमेंट पर किसी कैशबैक ऑफर की तलाश में रहता है। ऐसे में एसबीआई कार्ड का यह ऑफर आपके लिए बेहतर मौका साबित हो सकता है। एसबीआई कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है।

हालांकि यह ऑफर महज पहले तीन बिल पेमेंट्स के लिए हैं। इसके अलावा इस ऑफर का फायदा जल्दी उठा लें, क्योंकि यह इस साल के अंत तक यानी 31 दिसंबर तक ही उपलब्ध है। यह ऑफर इसी महीने शुरू हुआ है। आइए इस पूरे ऑफर की जानकारी लेते हैं और इसका फायदा कैसे उठाना है।

जानिए एसबीआई कार्ड पर ऑफर

– नए ऑटोपे रजिस्ट्रेशंस के जरिए शुरुआती तीन बिल पेमेंट्स पर 5 फीसदी कैशबैक।

 एक बिल पेमेंट पर अधिकतम 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसका मतलब यह हुआ कि एक कार्ड पर अधिकतम 300 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

 रजिस्ट्रेशन के बाद ये तीन बिल पेमेंट्स चार महीने के भीतर होने चाहिए।

 यह कैशबैक तुरंत नहीं मिलेगा। यह कार्ड अकाउंट में अगले साल 31 मई को क्रेडिट होगा।

 यह ऑफर इंस्टैंट रिचार्ज और बिल पेमेंट्स (नॉन-ऑटोपे) पर उपलब्ध नहीं है।

– यह ऑफर कॉरपोरेट कार्ड्स को छोड़कर सभी एसबीआई क्रेडिट कार्ड्स पर उपलब्ध है।

इस तरह उठाएं ऑफर का फायदा

 एसबीआई कार्ड के मोबाइल ऐप पर लॉग इन करें।

 ई-Store पर क्लिक करें।

 Bill Pay & Recharge पर क्लिक करें

 डिस्क्लेमर पढ़कर Proceed पर क्लिक करें।

 Add Biller पर क्लिक करें।

– डिटेल्स भरकर ऑटोपे सेटअप को पूरा करिए।

वेबसाइट के जरिए भी ऑटोपे सेटअप किया जा सकता है

– एसबीआई कार्ड की वेबसाइट पर लॉग इन करिए।

– Utility Bill Payment पर क्लिक करें।

– Pay Now पर क्लिक करें।

– डिस्क्लेमर पढ़कर Proceed पर क्लिक करें।

– Add Biller पर क्लिक करें।

– डिटेल्स भरकर ऑटोपे सेटअप को पूरा करिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments