Thursday, November 21, 2024
HomeTechnologyबैंकर्स प्रीमियर लीग का चैम्पियन बना एसबीआई, फाइनल में कैनरा बैंक को...

बैंकर्स प्रीमियर लीग का चैम्पियन बना एसबीआई, फाइनल में कैनरा बैंक को तीन विकेट से हराया

“कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने मुख्य अतिथि के रूप पुरस्कार वितरण कर समारोह का किया समापन”

देहरादून, दून में बैंकर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग का समापन हो गया, इस प्रीमियर लीग में 8 राष्ट्रीय बैंको की क्रिकेट टीमों एसबीआई, आईसीआईसीआई, केनरा बैंक, बैंक आफ इंडिया, उत्तरांचल ग्रामीण बैंक, युनियन बैंक आफ इंडिया, एचडीएफसी व बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने प्रतिभाग किया। 11 मई से आरंभ हुये लीग राउंड के बाद अंततः दो टीम द मौंक एसबीआई व केन11ने फाइनल में प्रवेश किया।
बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और उनको “पुरस्कार वितरण कर समारोह का समापन” किया।
बीपीएल के मुख्य अतिथि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि खेल जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और क्रिकेट या अन्य किसी भी खेल से युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होती है और इससे समाज में युवाओं के लिए प्रोत्साहन होता है और आगे भविष्य बनाने की भी संभावना उपलब्ध होती है।
दून में बैंकर्स प्रीमियर लीग प्री क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच अपने आर्यन छेत्री ग्राउंड में द मौंक एसबीआई और केनरा11 के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का ऑनलाइन लाईव प्रसारण व स्कोर बोर्ड की व्यवस्था की गयी। इस टूर्नामेंट के फाइनल में एसबीआई ने केनरा11 को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से परस्त किया। मैन ऑफ़ द मैच रोहित उपाध्याय ने 73 रन बनाये, राहुल उनियाल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और मुकेश राठौड़ को मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार मिला।
समापन कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में अभिनव थापर, डॉ. नितेंद्र डंगवाल, पंकज असवाल, नमन अरोड़ा, अविनाश भट्ट, इरफान जैदी, जितेन्द्र यादव, विजेंद्र सिंह कालूड़ा, प्रवीण शर्मा आदि ने भाग लिया। बैंक प्रीमियर लीग की ओर से आयोजन समिति के अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान (एजीएम एसबीआई ) ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments