Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowपिथौरागढ़ : डीएम के "थैंक्यू" ने गुरूप के हौंसले किये बुलंद, कहा...

पिथौरागढ़ : डीएम के “थैंक्यू” ने गुरूप के हौंसले किये बुलंद, कहा – अन्य सदस्य भी इस तरह का अभिनव प्रयोग करें

मुनस्यारी, जिला पंचायत के सरमोली वार्ड के लिए बना कोविड प्रबंधन गुरूप जिले में मिसाल कायम कर रहा है। जिलाधिकारी आनंद स्वरुप ने गूरुप का संज्ञान लेकर कहा कि इससे अच्छा फीडबैक मिल रहा है। डीएम के थैंक्यू ने गुरूप के हौंसले बुलंद कर दिए है। इतना ही नहीं डीएम ने कहा कि अन्य सदस्य भी इस तरह का अभिनव प्रयोग करें।

जिला पंचायत सदस्यों की वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक में मुनस्यारी के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि अपने क्षेत्र के 25 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, वार्ड सदस्यों का एक व्हाट्शप – एप गुरुप बनाया था, अब उसे कोविड प्रबंधन के लिए लगा दिया गया है। सरकार द्वारा ग्राम स्तर पर बने कोविड नियंत्रण समिति के सभी सदस्यो के अलावा स्वास्थ, विकास, वन, बाल विकास विभाग से जुडे़ आशा, आंगनबाडी, एएनएम से लेकर डाक्टर को तक इससे जोडा़ गया है।

जिलाधिकारी ने स्वंय कहा कि मुझे तथा अन्य जिला स्तरीय अफसरों को भी इस गुरुप से जोड़े।
गुरुप के संचालक जिपं सदस्य मर्तोलिया ने सीडीओ, एडीएम, सीएमओ, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला सूचनाधिकारी, एसडीएम, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष को भी इससे जोड़कर गांव – गांव का जिला स्तरीय अफसरों से सीधे नाता जोड़ दिया है।

कुछ इस तरह यह गुरुप रन कर रहा है। संचालक मर्तोलिया ने दस प्रश्नो का एक फोरमेट बनाया है, जिस पर ग्राम पंचायत वार रिर्पोट ली जाती है। सभी ग्राम पंचायतों से यह फीडबैक भी लिया जा रहा है, कि कोई कोविड पीडित परिवार राशन आदि दैनिक उपयोग के सामान के लिए परेशान है तो उसका नाम, मोबाइल नंबर मांगा गया है ताकि उसे तत्काल मदद की जा सके।

24 घंटे के भीतर गुरुप के भीतर हुई प्रमुख झलक देखे तो हर गांव से फीडबैक आ रहा है।
इससे पहले शनिवार को स्वास्थ विभाग के सी.एच.ओ.ने बंसतकोट में आशा के साथ होम आइसोलेशन करने के फोटो शेयर किया। सुरिंग ग्राम पंचायत की आशा शांति मर्तोलिया ने होम आइसोलेशन के मरीजों को दवा किट देते हुए फोटो शेयर किया।

सूचना विभाग द्वारा रोज जारी होने वाली कोविड खबर को भी संचालक ने शेयर किया। दुम्मर के ग्राम प्रधान पंकज सिंह बृजवाल ने बताया कि आज तत्ला दुम्मर में 157 मरीजों का सैम्पल लिया गया। संदिग्धो को दवा दी गई।
क्षेत्र पंचायत सदस्य ईश्वर कोरंगा ने बताया कि उनके क्षेत्र में सामान्य स्थिति है। जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश चन्द्र आर्या ने सेराघाट व चौकोड़ी में आज मुनस्यारी को आ रहे बाहर से आने वाले लोगों की सूचि जारी की। तभी स्वास्थ विभाग ने 6 पन्नो का एक कलरफूल कोविड नियंत्रण के लिए बहुउपयोगी फोल्डर जारी किया।

शनिवार की शाम 20.49 पी.एम.पर जिलाधिकारी आनंद स्वरुप ने गुरुप में लिए जा ए फीडबैक की तारीफ़ कर दी। कहा कि यह अच्छा तरीका है।
पातो के क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्की दरियाल ने बताया कि पातो से रालम माइग्रेशन में जाने वाले तैयार है, एक और मेडिकल कैम्प लगा दीजिएगा। पत्र भेजे बहुत दिन हो गए है। संचालक मर्तोलिया ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डां चंदोला से बात कर सोमवार को कैम्प लगाने की तिथि तय करवा दी। आशा ब्लाक कोडिनेटर गंभीर मेहता ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि 119 में से 109 आशाओं को दवा किट, आँक्सीमीटर,सेनिटाइजर, गलब्ज,मास्क दे दिए गए है। शेष 10 को आज दे देंगे।

सुरिंग में आज ग्राम प्रधान ललिता मर्तोलिया की अध्यक्षता में कोविड नियंत्रण समिति की बैठक हुई। सुबह ही इस बैठक की सूचना भी शेयर किया गया था। सरमोली ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान नरेन्द्र राम की अगुवाई में कोविड मरीजो को दवा दी गई। जैती गांव की आशा ऊषा देवी ने सुबह बुखार, जुकाम, खांसी के संदिग्ध 7 मरीजों को दवा देने की फोटो शेयर की। खबर लिखे जाने तक गुरुप में फीडबैक का आदान प्रदान जारी नजर आ रहा था।
जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना को हराना चाहते है। एक सैकेंड में हर गांव तक अपनी बात पहुंचाने के लिए तथा गांव से फीडबैक लेने के लिए गुरुप से अच्छा कोई साधन नहीं हो सकता है। मर्तोलिया रोज इससे मिल रही सफलता से प्रभावित होकर इसे और अधिक एक्टिव करने में जुटे हुए है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments