Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandटिहरी डीएम बने सौरभ गहरवार, IAS ईवा आशीष श्रीवास्तव को मिली ये...

टिहरी डीएम बने सौरभ गहरवार, IAS ईवा आशीष श्रीवास्तव को मिली ये जिम्मेदारी…

(राजेन्द्र चौहान)

टिहरी, उत्तराखंड में शासन ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। टिहरी में डीएम को भी बदल दिया गया है। ईवा आशीष श्रीवास्तव से जिलाधिकारी टिहरी की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। अब IAS डॉ सौरभ गहरवार को टिहरी डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो वहीं IAS मनीष कुमार को सीडीओ टिहरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रिपोर्टस के अनुसार आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव से जिलााधिकारी से अपर सचिव पेयजल मिशन निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। बताया जा रहा है कि IAS मनीष कुमार सीडीओ टिहरी बनाए गए है। वह पहले देहरादून में डिप्टी कलेक्टर थे। वहीं IAS डॉ सौरभ गहरवार से मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें टिहरी डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डॉ सौरभ गहरवार 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।अक्तूबर 2018 में गंगोलीहाट तहसील में बतौर संयुक्त मजिस्ट्रेट उनकी तैनाती हुई थी। पूर्व में रेडियोलॉजिस्ट रह चुके डा. गहरवार ने प्रशासनिक कार्यों के साथ ही गंगोलीहाट क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अपने कामों के चलते वह जनता के दिलों में राज करते है।

 

टिहरी: ‘बीज बम अभियान’ : बीज बम योजना नेचुरल फार्मिंग की एक अच्छी योजना : विजय जड़धारीटिहरी : बीज बम अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रभावित हो रही जैव विविधता को संरक्षित करना | liveskgnews

(राजेन्द्र चौहान)

टिहरी, पर्यावरण संरक्षण एवं वन्यजीवों की खाद्य श्रृखला को पुर्नजीवित कर वन्यजीव-मानव संघर्ष में कमी लाने के लिए उदेश्य से 9 से 15 जुलाई एक सप्ताह तक ‘‘बीज बम अभियान’’ चलाया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून में अभियान का शुभांरभ किया।
उन्होंने वन विभाग को बीज बम अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु प्लान बनाकर कार्य करने को कहा। साथ ही जन आंदोलन के रूप में स्वयं सहायता समूह, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, वन पंचायत प्रतिनिधि पंचायत आदि की भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाने को कहा।
बीज बचाओ आंदोलन के कर्मवीर, इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार विजेता एवं समाजसेवी जड़धार गांव निवासी विजय जड़धारी ने कहा कि बीज बम योजना नेचुरल फार्मिंग की एक अच्छी योजना है। उन्होंने अपने स्लोगन ‘क्या है जंगल के उपकार मिट्टी’ पानी और बयार, जिंदा रहने के आधार’ से शुरू करते हुए कहा कि पौधे और बच्चे एक समान होते हैं, पौधरोपण के बाद उनका संरक्षण बहुत जरूरी है। सभी लोग पौधरोपण जरूर करें, हमारे शास्त्रों में भी एक पेड़ को दस पुत्रों के समान माना गया है। उन्होंने हैंवालघाटी में हुए चिपको आंदोलन से भी बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि उनकी पुस्तक ‘उत्तराखंड की प्राकृतिक खाद्य प्रजातियां’ में 130 प्रजातियां ऐसी हैं जो नेचुरल फार्मिंग की हैं। कहा कि बारह अनाज की फसल से उत्पन होने वाले अन्न को खाने से इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है।
इस मौके पर वन क्षेत्र अधिकारी शशिभूषण उनियाल, ग्राम प्रधान सौड़ पुष्पा उनियाल, प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी बी.डी. उनियाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं विभिन्न स्कूलों के स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

श्रीलंका में संकट प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा पुलिस बेरिकेड, राष्ट्रपति भवन में हुए दाखिलSri Lanka Crisis Live Updates: Protesters Break Police Barricades, Enter Presidents Residence – श्रीलंका में संकट Live Updates : प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा पुलिस बेरिकेड, राष्ट्रपति भवन में ...

(राजेन्द्र चौहान)

श्रीलंका में हालात बिल्कुल भी काबू में नहीं है, शनिवार को राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राष्ट्रपति भवन के आगे लगे पुलिस बैरिकेड को तोड़ दिया और अंदर घुस गए. प्रदर्शनकारियों ने आवास में जमकर बवाल काटा. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में दो पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 30 लोग घायल हो गए. हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को अवरुद्ध करने वाले पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया, जहां मार्च के अंत से राजपक्षे को रखा गया है, जब द्वीप-व्यापी विरोध प्रदर्शनों ने उनके इस्तीफे की मांग की थी. इन सब के बीच सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार “राष्ट्रपति को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.” अभी उन्हें कहां रखा गया है इसकी कोई जानकारी नहीं है. श्रीलंका की सेना प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी है…

राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शनकारियों में शामिल हुए कई श्रीलंकाई सैन्यकर्मी

 

पहली बार, कई श्रीलंकाई सैन्यकर्मी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के खिलाफ प्रदर्शनकारियों में शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए और श्रीलंकाई राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में घुस गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारी गोटबाया राजपक्षे के आवास पर किचन में खाना बना रहे थे. इससे पहले के दृश्य सामने आए जहां प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति के आवास में पूल में तैरते देखा गया |

देश में चल रहे प्रदर्शन के बीच कॉलंबो पोर्ट से निकले दो जहाज
हार्बर मास्टर के अनुसार देश में चल रहे प्रदर्शन के बीच एसएलएनएस सिंदुराला और एसएलएनएस गजाबाहु नाम के दो जहाज कॉलंबो पोर्ट से निकले हैं |

 

यूपी से 13 किलो गांजा बेचने आई दो सगी बहनों के साथ तीन लोग गिरफ्तारउत्तराखंड : कांवड़ यात्रा में गांजा बेचने की चल रही थी तैयारी, तीन तस्कर गिरफ्तार | Uttarakhand: Preparations were on to sell ganja during Kanwar Yatra, three smugglers arrested

 

हरिद्वार, तीर्थ नगरी में कांवड़ मेले के लिए गांजा लेकर आई यूपी की दो सगी बहनों सहित तीन लोगों को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि तीनों आरोपी यूपी के मैनपुरी जनपद के रहने वाले हैं और कुछ दिन पहले ही रुडकी आए थे, जहां से उन्होंने कांवड़ में गांजा सप्लाई की योजना बनाई थी। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इनको धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से 13 किलो गांजा बरामद किया है, वहीं तीनों ने कई अहम जानकारी पुलिस को दी है। हरकी पैडी चौकी प्रभारी मुकेश थलेडी ने बताया कि कांवड के मद्दनेजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में कांगडा घाट पर तीन लोगों की संदिग्ध गतिविधियां रिकार्ड की गई जिसके बाद तीनों की पुलिस ने तलाशी ली।
इस दौरान उनके पास से गांजा बरामद हुआ। हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में महिलाओं ने अपनी शिनाख्त उर्मिला और सुनीता के तौर पर बताई है। युवक की शिनाख्त धर्मवीर निवासी मैनपुरी के तौर पर हुई है।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments